बौलीवुड के सबसे फिट एक्‍टर्स में से एक मिलिंद सोमन पिछले कुछ समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने साथ अपनी गर्लफ्रेंड अंकिता कोंवर जो कि उनसे 25 साल छोटी हैं के साथ फोटो शेयर की थी. जिसके बाद से ही ऐसे कयास लगाए जाने लगे थे कि मिलिंद ने गर्लफ्रेंड अंकिता से सगाई कर ली है. कहा गया कि दोनों कुछ ही महीनों में शादी कर लेंगे.

लेकिन दोनों की इस लव स्टोरी में एक चौंकाने वाला ट्विस्ट आ गया है. खबर है कि दोनों का शादी से पहले ही ब्रेकअप हो गया है. इसकी वजह है अंकिता के हाथ लगा बड़ा जैकपाट. जी हां चर्चा है कि अंकिता के हाथों 8,73,982 रुपए का बड़ा जैकपाट लग गया है जिसके बाद उन्होंने मिलिंद सोमन को बाय-बाय कह दिया है.

दरअसल, बुधवार से मीडिया में ऐसी खबरें आ रही हैं कि आनलाइन कसीनो में अंकिता के ने 8,73,982 रुपए की बड़ी रकम जीती है. वह खाली समय में आनलाइन कसीनो खेलती थी. यहीं से उनके हाथ बड़ा जैकपाट लगा है. रातों-रात भारी भरकम अमाउंट पाने के बाद अंकिता मिलिंद को इग्नोर करने लगी हैं. वे एक्टर का फोन नहीं उठा रही हैं और ना ही उनसे बात कर रही हैं.

अंकिता के मिलिंद को छोड़ने की खबरें सामने आने के बाद हर तरफ इसकी चर्चा होने लगी. जिसके बाद अंकिता ने बिना देर किए अपने इंस्टा पर खबर को झुठलाया. उन्होंने मिलिंद सोमन के साथ ये रोमांटिक फोटो शेयर की. जिसके कैप्शन में लिखा- अपने रिलेशन को देने के लिए सबसे अच्छी चीज है समय, बातचीत, समझ और ईमानदारी #myman #love #conversation #whenyoumakemesmile

बहरहाल, अंकिता के इस मैसेज से तो ये समझ आता है कि दोनों के बीच सब ठीक है और ये जैकपॉट लगने के बाद भागने की बात झूठी है. लेकिन क्या वाकई ऐसा है ये तो मिलिंद और अंकिता ही जानते हैं. लेकिन अगर वह अभी भी रिलेशन में है तो कभी भी दोनों के शादी करने की खबरें हमें सुनने को मिल सकती हैं.

बता दें कि अंकिता फ्लाइट अटेंडेंट की नौकरी करती थीं और वे 26 हजार रुपए महीना कमाती थीं. मिलिंद सोमन और अंकिता की लव स्टोरी काफी समय से चर्चा में बनी हुई है. अगर मिलिंद ने अंकिता से शादी की तो ये मिलिंद की दूसरी शादी होगी. पहले उन्होंने 2006 में एक्ट्रेस मिलिन जैम्पेनोई से शादी की थी, लेकिन दोनों तीन साल बाद अलग हो गए. दोनों के बीच तलाक हो गया. वहीं अंकिता और मिलिंद की उम्र में काफी फासला है. मिलिंद 52 साल के हैं और अंकिता 27 की हैं.

VIDEO : टिप्स फौर लुकिंग ब्यूटीफुल एंड अट्रैक्टिव

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...