बौलीवुड की दिग्गज अदाकारा श्रीदेवी की मौत ने देशभर के लोगों को एक गहरा सदमा दिया है. सिर्फ उनके चाहने वाले ही नहीं बल्कि फिल्मी हस्तियां भी इस बात पर यकीन नहीं कर पा रही हैं कि अब वह हमारे बीच नहीं हैं. हर कोई अपने गम और दुख को जाहिर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं. अब इसी बीच अभिनेता ऋषि कपूर इस घटना से बेहद दुखी हैं. श्रीदेवी के निधन पर शोक जताते हुए ऋषि कपूर ने सोशल मीडिया पर कई ट्वीट किये. उन्होंने भावुक होते हुए लिखा कि अब ‘चांदनी’ नहीं रही, इसके अलावा उन्होंने अपने एक ट्वीट में मीडिया के ऊपर गुस्सा भी उतारा.
दरअसल, ऋषि कपूर ने दुबई से श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को भारत आने की खबरों पर मीडिया में उनके शव को ‘बौडी’ कहे जाने पर भी गुस्सा जताया है.
How has Sridevi all of a sudden become the “body”? All television channels reporting “the body will be brought to Mumbai in the night!” Suddenly your individuality gets lost and becomes a mere body??
— Rishi Kapoor (@chintskap) February 25, 2018
ऋषि कपूर ने कहा है कि मौत के चंद घंटे बाद ही आपकी पहचान खो जाती है और आप महज ‘बौडी’ बनकर रह जाते हैं. टीवी में श्रीदेवी की ‘बौडी’ शब्द पर उन्होंने देर शाम एक ट्वीट कर सबको नसीहत दी कि श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को ‘बौडी’ नहीं कहा जाना चाहिए.
‘नागिन’ और ‘चांदनी’ में श्रीदेवी के साथ काम करने वाले ऋषि कपूर ने श्रीदेवी के निधन की खबर के बाद अपनी ट्विटर की फोटो भी ब्लैक लगा दी और उन्होंने अपने स्टेटस पर आरआईपी श्रीदेवी भी लिखा हुआ है. बता दें कि ऋषि कपूर ने अपना दुख जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर बोनी और उनकी दोनों बेटियों को इस दुख की घड़ी में खुद को संभालने की प्रार्थना की है.
रविवार सुबह दुबई पहुंचे संजय कपूर ने कहा, ‘इस घटना के बाद से हम स्तब्ध हैं. इससे पहले उन्हें कभी दिल में समस्या नहीं हुई. इस खबर ने सभी को हैरान कर दिया है.’ बता दें कि श्रीदेवी परिवार के साथ भाई मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने के लिए दुबई पहुंची थीं. जबकि बौलीवुड में डेब्यू करने जा रही उनकी बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर शूटिंग में व्यस्त थी और उस समय मुंबई में ही थीं.