संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ का विरोध जारी है. पद्मावात के विरोध में गुजरात के अहमदाबाद में आगजनी बड़ी घटना सामने आई है. यहां करणी सेना के सदस्यों ने पहले एक माल को निशाना बनाया और फिर वहां खड़ी करीब 40 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.
आग की चपेट में आसपास की दुकानें भी आ गईं. पुलिस को इन उपद्रवियों को रोकने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. खबरों के मुताबिक पुलिस को हवाई फायरिंग तक करनी पड़ी. हिमालयन माल के मैनेजर राकेश मेहता ने कहा है कि उन्होंने माल के बाहर पहले ही एक बोर्ड में यह लिखकर टंगवा दिया था कि यहां ‘पद्मावत’ फिल्म नहीं दिखाई जाएगी. इसके बावजूद तोड़फोड़, आगजनी कर पूरे माल को तबाह कर दिया गया.
अहमदाबाद में माल के करीब मौजूद लोगों का कहना था कि आगजनी करने वालों की भीड़ में करीब 2 हजार तक लोग शामिल थे. बताया जा रहा है कि करीब डेढ़ घंटे तक करणी सेना के सदस्यों ने पूरा इलाका जाम करके रखा था. इसके अलावा अहमदाबाद के थलतेज इलाके में भी ‘पद्मावत’ के विरोध में एक्रो पोलिस माल में पथराव किया गया.
इस घटना पर करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कलवी ने कहा कि तोड़फोड़ की घटनाएं नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘सबको सन्मति दे भगवान!’.
बता दें कि देश के कई शहरों में इस फिल्म को लेकर विरोध जारी है. यहां तक कि राष्ट्रीय राजधानी सहित बिहार, यूपी, राजस्थान जैसे राज्यों में भी छिटपुट घटनाएं देखने को मिली हैं. उत्तर प्रदेश के कानपुर में काकादेव के सर्वोदय नगर इलाके में स्थित एक मल्टीप्लेक्स माल में करणी सेना के करीब एक दर्जन सदस्यों ने संजय लीला फिल्म ‘पद्मावत’ के खिलाफ प्रदर्शन किया.
गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि राज्य में ज्यादातर सिनेमाघर मालिकों ने स्वेच्छा से विवादास्पद बौलीवुड फिल्म ‘पद्मावत’ नहीं दिखाने का फैसला किया है. उन्होंने जोर दिया कि राज्य सरकार कानून व्यवस्था कायम रखने के लिये अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रही है.
गुड़गांव में धारा 144 लागू
‘पद्मावत’ के 25 जनवरी को रिलीज से पहले राजपूत करणी सेना की धमकी के मद्देनजर गुड़गांव में रविवार तक धारा 144 लगा दी गयी है. करणी सेना ने फिल्म की स्क्रीनिंग कर रहे सिनेमाघरों को निशाना बनाने की धमकी दी है. गुड़गांव में 40 से ज्यादा सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स हैं. हरियाणा सरकार ने हालांकि कहा कि वह फिल्म के प्रदर्शन को लेकर उच्चतम न्यायालय के आदेश को लागू करेगी. गुड़गांव में डिप्टी कमिश्नर विनय प्रताप सिंह ने कहा, ‘‘कानून व्यवस्था में गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर धारा 144 लगाई है।’’ 25 जनवरी को फिल्म ‘पद्मावत’ रिलीज हो रही है.
कानपुर में फिल्म के पोस्टर फाड़े और मस्टीप्लेक्स के शीशे तोड़े गये
कानपुर में काकादेव के सर्वोदय नगर इलाके में स्थित एक माल मल्टीप्लेक्स में करणी सेना के करीब एक दर्जन सदस्यों ने फिल्म ‘पद्मावत’ के खिलाफ प्रदर्शन किया. काकादेव के थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि करणी सेना के सदस्यों ने फिल्म के पोस्टर फाड़ दिये, शीशे तोड़े और वहां मल्टीप्लेक्स के कर्मचारियों के साथ अभद्रता की. प्रदर्शनकारियों ने धमकी दी कि करणी सेना शहर में फिल्म का प्रदर्शन किसी भी हालत में नहीं होने देगी.
मध्यप्रदेश में संजय लीला भंसाली का पुतला जलाया
मध्यप्रदेश राजपूत समाज ने जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और अधिकारियों को अपनी मांगों के समर्थन एक ज्ञापन सौंपा. मध्यप्रदेश राजपूत समाज के महासचिव दीपक चौहान ने कहा, “जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए ‘पद्मावत’ की भोपाल में रिलीज रोकने के लिए हमने जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा है.” चौहान ने कहा कि विरोध प्रदर्शन में अन्य संगठन के लोग भी शामिल हुए. इसमें फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली का पुतला और फिल्म के पोस्टर का दहन किया गया. लोगों ने प्रदेश के अन्य भागों में भी फिल्म के विरोध में प्रदर्शन किया.
बता दें फिल्म से बैन हटाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ मध्य प्रदेश और राजस्थान द्वारा दायर की गई पुनर्विचार याचिका को SC ने खारिज कर दिया है. कोर्ट ने फिल्म बैन से जुड़ी सभी याचिकाओं को खारिज किया है. कोर्ट ने कहा है कि हिंसक तत्वों को बढ़ावा नहीं दिया जा सकता, राज्य सरकारों को कानून व्यवस्था संभालनी होगी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब फिल्म ‘पद्मावत’ पूरे देश में अपनी तय तारीख 25 जनवरी को रिलीज होगी.