जैसा कि सभी जानते हैं, सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. इस फिल्म ने मात्र 4 दिनों में 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इसके अलावा इसने अपने नाम कई रिकॉर्ड भी किए हैं.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार यह सलमान खान की 12वीं फिल्म है जिसने 100 करोड़ क्लब में अपना नाम दर्ज कराया है. फिल्म की स्क्रिप्ट, डायलौग, गाने, एक्टिंग और एक्शन सब कुछ कितना सटीक है कि सिर्फ सलमान खान के फैंस ही नहीं, बल्कि बौलीवुड फैन्स भी इस फिल्म को बेहद पसंद कर रहे हैं.
इसने रिलीज के पहले ही दिन लगभग 39 से 40 करोड़ का कलेक्शन किया है, इस लिहाज से अब तक फिल्म की कुल कमाई 154 करोड़ तक पहुंच चुकी है.
यह फिल्म साल 2012 में आई सलमान-कैटरीना स्टार ‘एक था टाइगर’ की सीक्वल है. जानकारी के अनुसार ‘एक था टाइगर’ का कुल बजट 75 करोड़ था, जबकि रिलीज के बाद फिल्म ने 198 करोड रुपए की कमाई की. वहीं सलमान खान की दूसरी फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपए हैं, जिसे मात्र 3 दिन में इस फिल्म ने वसूल कर लिया है.
जैसा कि सभी जानते हैं आज सलमान का जन्मदिन है और उनके जन्मदिन पर इससे बड़ा तोहफा उन्हें नहीं मिल सकता. लेकिन सलमान आज से ही नहीं बल्कि पिछले कई सालों से 100 करोड़ क्लब की शान बढ़ाते आ रहे हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि 100 करोड़ क्लब सलमान की फिल्मों की वजह से ही बना है.
आइए जानते हैं उनकी उन फिल्मों के बारे में जिन्होंने 100 करोड़ क्लब में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है.
वांटेड: यह फिल्म साल 2009 में रिलीज हुई थी. यह तेलुगु फिल्म पोकिरी की रीमेक थी. इस फिल्म में सलमान का एक अलग ही किरदार उभर कर लोगों के सामने आया, जो उसके बाद इतना हिट हुआ कि आज तक सलमान एक्शन हीरो के रूप में लोगों के सामने पहचाने जाते हैं. इस फिल्म में 100 करोड़ क्लब में एंट्री करते हुए 130 करोड़ की कमाई की थी.
दबंग: यह सलमान की ऐसी सीरीज है, जो आज भी लोगों के बीच पहले की ही तरह फेमस है. साल 2010 में रिलीज हुई दबंग के लिए सलमान को फिल्म फेयर अवार्ड में बेस्ट ऐक्टर के लिए नोमिनेट किया गया था. इसने बौक्स ऑफिस पर 143 करोड़ की कमाई की थी.
बॉडीगार्ड: सलमान की यह फिल्म 2011 में रिलीज हुई, करीना कपूर के साथ उनकी जोड़ी फिल्म के बाद सही फेमस हुई थी. फिल्म में सलमान फिर एक बार फिर एक्शन हीरो के रूप में सामने आए और इस वजह से फिल्म ने 142 करोड़ रुपए कमाए. सलमान को बेस्ट एक्टर के लिए फिल्मफेयर अवार्ड में नॉमिनेट किया गया.
एक था टाइगर: साल 2012 में रिलीज हुई ‘एक था टाइगर’ को लोगों ने बेहद पसंद की. कैटरीना कैफ के साथ सलमान की जोड़ी को देख उनके फैंस बेहद खुश हुए थे. इस फिल्म ने 198 करोड़ की कमाई की.
दबंग 2: दबंग सीरीज की यह दूसरी फिल्म थी, जो साल 2012 में रिलीज हुई. यह फिल्म पहले भाग की ही तरह कमाई के मामले में सबसे आगे रही और फिल्म ने रिलीज होने के बाद 158 करोड़ की कमाई की. इस फिल्म के लिए भी सलमान को फिल्मफेयर अवार्ड में नोमिनेट किया गया.
रेडी: साल 2011 में रिलीज हुई ‘रेडी’ सलमान और असिन की रोमांटिक कौमेडी फिल्म थी. जिसने 120 करोड रुपए कमाए.
जय हो: साल 2014 में रिलीज हुई ‘जय हो’ भले ही लोगों को इतनी नहीं भायी, लेकिन इसके बाद भी उनके फैंस ने फिल्म को 100 करोड़ क्लब में शामिल करवा ही दिया. इसी के साथ फिल्म ने 111 करोड़ रुपए की का बौक्स ऑफिस कलेक्शन किया था.
किक: किक 2014 में ही रिलीज हुई. किक ऐसी फिल्म थी जिसमें सलमान की एक और कला का लोगों को पता चला. अभिनय के साथ साथ सलमान को गायकी का बहुत शौक है और सलमान ने यह साबित कर दिया कि वह न सिर्फ अच्छे अभिनेता है बल्कि एक अच्छे सिंगर भी हैं. इस फिल्म के गाने ‘हैंगओवर’, ‘जुम्मे की रात’ और ‘तू ही तू’ को बेहद पसंद किया गया. किक ने बौक्स ऑफिस पर 233 करोड़ की कमाई की.
बजरंगी भाईजान: एक्शन हीरो के रूप में तो सलमान लोगों के दिलों दिमाग पर छा ही गए थे, लेकिन ‘बजरंगी भाईजान’ ने यह साबित कर दिया कि अभिनय कला में भी उनका हाथ पकड़ने वाला कोई पैदा नहीं हुआ. 2015 में रिलीज हुई बजरंगी भाईजान ने बौक्स ऑफिस पर 320.34 करोड़ की कमाई की. इस फिल्म के लिए बेस्ट पौपुलर सेक्शन में उन्हें नेशनल फिल्म अवार्ड से नवाजा गया. वही इस फिल्म के लिए और सलमान को बेस्ट एक्टर के लिए फिल्मफेयर अवार्ड में नोमिनेट भी किया गया.
प्रेम रतन धन पायो: साल 2015 में रिलीज हुई ‘प्रेम रतन धन पायो’ में सलमान के साथ पहली बार सोनम कपूर दिखाई दी. जिसने बौक्स ऑफिस पर 207.40 करोड़ की कमाई की.
सुल्तान: सुल्तान सलमान के करियर की ऐसी फिल्म बनी, जिसके लिए उन्हें कई सालों तक याद किया जाएगा. साल 2016 में रिलीज हुई सुल्तान में एक रेसलर के रूप में सलमान को देखकर हक्के-बक्के रह गए. इस फिल्म ने बौक्स औफिस पर 300.45 करोड़ की कमाई की.
ट्यूबलाइट: यह बौक्स औफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई, लेकिन 2017 में रिलीज हुई ट्यूबलाइट ने बौक्स औफिस पर 212.25 करोड़ कमाई कर ही ली.