सवाल
मेरा माथा चौड़ा है. मुझे मेकअप व हेयरस्टाइल के जरीए कोई ऐसा तरीका बताएं जिस से इस की ब्रौडनैस कम नजर आए?

जवाब
माथा चौड़ा है तो हेयर लाइन के साथसाथ डार्क कलर का फाउंडेशन लगा सकती हैं. इस से माथे की ब्रौडनैस कम होगी. हेयरस्टाइल के लिए फ्रिंज रख सकती हैं या फिर डीप साइड पार्टिंग करते हुए बालों से माथे को कवर भी कर सकती हैं. साइड बन या पफ बनाने से बचें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...