आजकल लड़कियां देशी स्टाइल बेहद पसंद कर रही हैं. ऐसे में साड़ी से ज्यादा खूबसूरत पोशाक भला उन के लिए और कौन सी होगी? आज के ट्रैंड के मुताबिक प्लेन साड़ी के साथ हैवी ब्लाउज का ट्रैंड चल पड़ा है.
इन डिजाइंस को ले कर डिजाइनर कोमल जोशी का कहना है कि डिफरैंट स्टाइल को अपनाने से पहले आप को अपना कंफर्ट नहीं खोना चाहिए. यदि आप नई तरह के डिजाइनर ब्लाउज पहनना चाहती हैं, तो आप को अपनी सुविधा का विशेष ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि यदि आप उन डिजाइनों को कैरी नहीं कर पाईं या असुविधा की वजह से हर वक्त सचेत रहीं, तो आप का लुक बुरी तरह बिगड़ सकता है. इसलिए आप अपने कंफर्ट का पूरी तरह से खयाल रखें.
ब्लाउज की ये नई डिजाइनें आप की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगी:
राउंडनैक के साथ फुलस्लीव ब्लाउज: आजकल पूरी बांहों के गोल गले वाले ब्लाउज काफी चलन में हैं. इस तरह के ब्लाउज में कढ़ाई का काम बेहद सुंदर लगता है. चाहे जरदोजी हो या मिरर वर्क, इस डिजाइन में हर तरह की कढ़ाई जंचती है.
फ्रिल स्ट्रैप ब्लाउज: इन दिनों फ्रिल का फैशन फिर से ट्रैंड में है. ऐसे में आप फ्रिल बाजुओं वाले या फ्रिल गले के साथ ब्लाउज बनवा सकती हैं, जो आप को डिफरैंट लुक देने के लिए काफी होगा.
बोटनैक ब्लाउज: बोटनैक ब्लाउज आप के गले के भाग को हाईलाइट करने में मदद करता है. यह ब्लाउज फुल और हाफ स्लीव दोनों के साथ अच्छा लगता है. इस की डिजाइन में डोरी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
हाईनैक ब्लाउज: हाईनैक ब्लाउज का अपना ही लुक होता है. यह आप के गले और कंधों को खूबसूरती से उभारता है. यह ब्लाउज हर साड़ी के साथ अच्छा लगता है.
वेस्ट कोट स्टाइल: अगर आप अपने देशी लुक में वैस्टर्न स्टाइल का तड़का लगाना चाहती हैं, तो यह स्टाइल सिर्फ आप के लिए ही है. वेस्ट कोट स्टाइल आप को अलग और ट्रैंडी लुक देगा. इस ब्लाउज को आप किसी भी साड़ी के साथ पहन सकती हैं.
सिंगल स्लीव ब्लाउज: यह ब्लाउज आप को बेहद ट्रैंडी और बोल्ड लुक देता है. इस ब्लाउज को प्योर शिफौन की साड़ी के साथ पहना जा सकता है. इस की डिजाइन आप की सुडौल बांहों को हट कर लुक देगी.
स्पैगेटी स्टाइल: अगर आप आस्तीन वाले ब्लाउज पहनपहन कर बोर हो चुकी हैं या आप को अगले फंक्शन में वैस्टर्न और बोल्ड लुक चाहिए, तो यह स्टाइल आप को जरूर आजमाना चाहिए. इस स्टाइल में आप डोरी के साथ रंगबिरंगे बीट्स का इस्तेमाल कर सकती हैं.