अगर किसी शहर में आपका अपना घर या ऐसी बिल्डिंग है और उसकी छत खाली पड़ी है तो आप उस से पैसे कमा सकते हैं. केंद्र सरकार जल्द ही एक पालिसी का ऐलान करने जा रही है, जिसके बाद वो आपके घर की छत को किराये पर लेगी. छत को किराये पर देने वालों को डबल फायदा होगा.

पहला, इससे हर महीने एक आमदनी का जरिया खुल जाएगा और दूसरा आपको बिजली का उपयोग करने के लिए किसी तरह का कोई पैसा नहीं देना होगा. इससे आपको कम से कम 25 सालों तक फ्री में बिजली का बिल अदा करने के झंझट से भी मुक्ति मिल जाएगी.

इसमें सोलर पावर कंपनियां आपसे छत किराए पर लेगी और उस पर पैनल लगाएंगी. ये कंपनियां आपकी छत का मेंटिनेंस भी करेंगे जिससे छत पर होने वाला आपका खर्च भी बचेगा. साथ ही, यह आपको उसका किराया भी देंगी.

न्‍यू एंड रिन्‍यूएबल एनर्जी मंत्रालय के सचिव आनंद कुमार ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया कि सरकार रेंट ए रूफ पालिसी पर काम कर रही है. इस पालिसी के तहत डेवलपर घरों और इमारतों की छतों को किराये पर ले सकेंगे और प्रत्‍येक घर और इमारत मालिक को किराए का भुगतान करेंगे. यहां पैदो होने वाली बिजली ग्रिड को भेजी जाएगी.

मोदी सरकार ने सोलर पावर का टारगेट 1 लाख मेगावाट कर दिया है, जो पिछली सरकार में 20 हजार मेगावाट था. इसमें से 40 हजार मेगावाट बिजली रूफटौप सोलर प्‍लांट से हासिल की जानी है. इसके लिए सरकार छत पर सोलर प्‍लांट लगाने के लिए लोगों को प्रेरित कर रही है.

लोग छत पर पैदा होने वाली बिजली बेच भी सकते हैं, लेकिन इस स्‍कीम को अधिक फायदा नहीं मिल रहा है, इसलिए सरकार बड़े डेवलपर्स को यह मौका देना चाहती है कि वे किसी भी छत पर सोलर प्‍लांट लगाएं और उस छत का किराया दे दें. सरकार को उम्‍मीद है कि अगर बड़े डेवलपर्स रूफ टौप पर सोलर प्‍लांट लगाते हैं तो टारगेट हासिल किया जा सकता है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सराकर ने रेंट ए रूफ पालिसी तैयार कर ली है. इस पालिसी के तहत पावर डेवलपर्स, मकान मालिकों से समझौता करेगा. यह समझौता निर्धारित अवधि के लिए होगा. जो अधिकतम 25 साल तक हो सकता है. सोलर पावर डेवलपर्स एक साथ कई छत किराए पर ले सकेंगे और वहां सोलर प्‍लांट लगाकर बिजली बेच सकते हैं.

पालिसी लागू होने के बाद सरकार रिन्युबल एनर्जी मंत्रालय की वेबसाइट पर डीटेल जारी करेगी. इसमें शर्तें भी तय की जाएंगी. इसके अलावा सोलर पावर डेवलपर्स भी विज्ञापन निकाल कर उन एरिया के बारे में बताएंगे, जिनमें वे रूफ टौप सोलर प्‍लांट लगाना चाहते हैं, आप उस विज्ञापन के आधार पर एप्‍लाई कर सकेंगे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...