सवाल
अपने बालों के लिए सही शैंपू चुनने का क्या तरीका है?

जवाब
आजकल कंपनियां कई तरह के शैंपू बना रही हैं. शैंपू के चुनाव के लिए यह जानना जरूरी है कि आप के बाल कैसे हैं. अगर बाल धोने के बाद गरमी के मौसम में अगले ही दिन और सर्दी के मौसम में 2 दिनों में ही चिपचिपे लगें और उन्हें धोने की जरूरत महसूस हो, तो समझें आप के बाल तैलीय यानी औयली हैं.

अगर गरमियों में 2 दिन बाद और सर्दियों में 3 दिन धोने की जरूरत महसूस हो, तो बाल सामान्य हैं. अगर गरमियों में 3 दिन तक और सर्दियों में 4 दिन तक बाल धोने की जरूरत महसूस न हो, तो आप के बाल ड्राई हैं.

शुष्क बालों के लिए हमेशा मिल्की यानी कंडीशनर युक्त शैंपू इस्तेमाल करें. बहुत शुष्क या दोमुंहे बालों के लिए क्रीमी शैंपू के साथ ऐक्स्ट्रा कंडीशनर भी इस्तेमाल करें. औयली बालों के लिए ज्यादातर डीप क्लीन शैंपू का इस्तेमाल अच्छा रहता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...