मोबाइल वालेट पेटीएम ने अपने प्लेटफार्म पर भीम यूपीआई सर्विस शुरू कर दी है. यह सुविधा पेटीएम पेमेंट्स बैंक की तरफ से दी जा रही है. पेटीएम ने बताया कि इस सुविधा का लाभ हर पेटीएम यूजर को मिलेगा. उपभोक्ता को सिर्फ अपने बैंक खाते को पेटीएम भीम यूपीआई ऐप से लिंक करना होगा. इससे वह ट्रांजैक्शन शुरू कर सकते हैं. पेटीएम भीम यूपीआई आईडी पर सभी बैंकों व भीम यूपीआई ऐप्स में स्वीकार किया जाएगा.

कैसे बनेगी यूपीआई आईडी

पेटीएम ऐप के प्लेटफार्म पर यूपीआईडी बनाने के लिए, यूजर को ऐप के होम स्क्रीन में भीम यूपीआई सेक्शन में जाना होगा. यहां आपकी आईडी आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होगा. इस सेक्शन के तहत यूजर अपने मौजूदा बचत बैंक खाते से अपना पेटीएम भीम यूपीआई लिंक कर सकते हैं. इस फीचर का प्रीव्यू फिलहाल एंड्रायड ऐप पर उपलब्ध है. कंपनी जल्द ही इसे आईओएस प्लेटफार्म पर भी देगी.

मिलेगी फंड ट्रांसफर की बेहतर सुविधा

पेटीएम भीम यूपीआई ऐप से यूजर दो बैंक खातों के बीच जितनी बार चाहे, उतनी बार फंड ट्रांसफर कर सकता हैं. यहां यूजर को बेनेफिसियरी को एड करने के लिए इंतजार करने की जरूरत भी नहीं है. न ही उन्हें पैसे प्राप्त करने के लिए किसी के साथ अपने बैंक खाते की जानकारियां व आईएफएससी कोड साझा करने की जरूरत होगी.

नैशनल पेमेंट्स कार्पोरेशन औफ इंडिया के दिशानिर्देशों के मुताबिक, यूजर भीमयूपीआईडी का इस्तेमाल कर एक दिन में 1 लाख रु ही भेज सकेंगे. एक दिन में कितने पैसे रिसीव किए जा सकते हैं, इसपर अभी कोई लिमिट नहीं लगाई गई है.

पेटीएम देगा ट्रेनिंग

कंपनी के मुताबिक, वह अपने 50 लाख बिजनेस पार्टनर्स को भी पेटीएम भीम यूपीआई आईडी बनाने और उसके इस्तेमाल का प्रशिक्षण देगा. व्यापारियों को एक ही पेटीएम भीम यूपीआई आईडी से कई बैंक खाते जोड़ने और सीधे अपने बैंक खातों में पैसे स्वीकार करने की सहूलियत दी जाएगी.

क्या है भीम यूपीआई

याद दिला दें, कि भीम यूपीआई या यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस एक तरीका है जिससे यूजर तुरंत पैसे भेज और पा सकते हैं. यह यूजरों के बैंक अकाउंट्स से लिंक्ड होता है जिससे बिना किसी वॉलिट के दखल के पैसा सीधे अकाउंट में आता है या अकाउंट से निकलता है. इसके लिए यूजरों को एक यूनीक आईडी बनानी पड़ती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...