‘बाहुबली’ की देवसेना के रूप में दुनियाभर के लोगों को अपना दीवाना बना चुकी दक्षिण भारतीय फिल्मों की लोकप्रिय अदाकारा अनुष्का शेट्टी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘भागमती’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस फिल्म का फर्स्ट लुक भी रिलीज हो गया है.

‘बाहुबली’ के बाद यह अनुष्का की पहली फिल्म होगी. अनुष्का ने अपनी पिछली फिल्म ‘बाहुबली’ में देवसेना की भूमिका को बेहद ही दमदार ढंग से पर्दे पर उतारा था, अब इस पोस्टर को देखकर लगता है वह एक बार फिर अपने दमदार किरदार से धमाल मचाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं.

हालांकि अब तक उनकी इस फिल्म के बारे में और कोई भी जानकारी हासिल नहीं हो पाई है. लेकिन फिल्म का फर्स्ट लुक इतना दमदार है कि किसी को भी इस फिल्म के बारे में और भी जानने की जिज्ञासा होने लगेगी.

इस फिल्म के पहले पोस्टर में अनुष्का की हथेली पर एक बड़ा सा छेद दिखाई दे रहा है, जिसमें से काफी खून निकल रहा है. वहीं दूसरे हाथ में उन्होंने एक हथौड़ा पकड़ा हुआ है.

आपको बताते चलें कि फिल्मकार जी. अशोक के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उन्नी मुकुंदन और आदी पिनिसेट्टी भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं. इनके अलावा मलयालम अभिनेता जयराम भी फिल्म में दिखाई देंगे. खबरों के मुताबिक यह एक हारर थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म को तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में बनाया जा रहा है.

अब दर्शक अनुष्का की इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं. इस लुक को अनुष्का के जन्मदिन के खास मौके पर जारी किया गया है. वहीं इस पोस्टर पर भी ‘हैप्पी बर्थ डे अनुष्का’ लिखा हुआ दिखाई दे रहा है.

‘बाहुबली’ की दोनों सीरीज की अपार सफलता ने अनुष्का को दुनियाभर में एक खास पहचान दिलाई है. फिल्म में अनुष्का और प्रभास को साथ रोमांस करते हुए देखा गया था.

यही नहीं, उनकी आन-स्क्रीन के साथ ही आफ-स्क्रीन केमिस्ट्री ने भी जमकर सुर्खियां बटोरी, हालांकि दोनों स्टार्स अपनी रिलेशनशिप पर कुछ भी बोलने से बच रहे थे. अब खबरें आ रही हैं कि इस साल दिसंबर में दोनों शादी करने जा रहे हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...