देश की स्टार महिला निशानेबाज अपूर्वी चंदेला ने विश्व रिकार्ड तोडक़र इतिहास रचते हुए स्वीडिश कप ग्रां प्री की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा का स्वर्ण जीत लिया. साव्जो में खेली गई चैंपियनशिप में चंदेला ने 211.2 अंक हासिल कर नया विश्व रिकार्ड बना दिया.

उन्होंने चीन की ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता यी सिलिंग (211) का रिकार्ड तोड़ा. स्पर्धा का रजत स्वीडन की एस्ट्रिड स्टीफेनसन (207.6) और कांस्य पदक स्टाइन नीलसन (185) ने जीता. राजस्थान की चंदेला बेहतरीन फार्म में हैं और उन्होंने गत वर्ष राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भी स्वर्ण जीता था.

गत वर्ष अप्रैल में कोरिया में आयोजित आईएसएसएफ विश्वकप में कांस्य पदक जीतकर चंदेला ने ओलंपिक कोटा हासिल किया था. उन्होंने भरोसा जताया कि चैंपियनशिप में स्वर्ण मिलने से इस वर्ष रियो ओलंपिक के लिए उनकी तैयारी को मजबूती मिलेगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...