फ्लैगशिप स्मार्टफोन हो या मिड रेंज स्मार्टफोन सभी में यूजर्स को एक परेशानी हमेशा रहती है. वह है बैटरी से सम्बंधित समस्याएं. जोकि जल्दी चार्जिंग खत्म हो जाने और चार्ज होने में देर लगाने से है. रैम और कैमरा के अलावा अब स्मार्टफोन्स बैटरी फोकस्ड आने लगे हैं. यूजर्स भी ऐसे फोन को वरीयता देने लगे हैं. कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स भी कंपनियों द्वारा पेश किए गए हैं जो कम बजट में अच्छी बैटरी बैकअप देते हैं.

इन फोनों की खासियत है की दमदार बैटरी के साथ ये कुछ ही मिनटों में चार्ज भी हो जाते हैं. इसी के साथ ये फोन कम बजट में भी उपलब्ध हैं. आइए जानते है इनके बारे में.

क्विक चार्ज सिस्टम

स्मार्टफोन की ज्यादे बैटरी होने के बावजूद फोन को ज्यादा प्रयोग में लाने के कारण फोन की बैटरी ज्यादा नहीं चल पाती. ऐसे में बड़ी बैटरी के साथ अगर क्विक चार्जिंग सपोर्ट हो तो यूजर को बहुत फायदा हो जाता है.

मोटो ई4 प्लस

(कीमत: 9999 रुपये)

इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी है. यह फोन 5000 एमएएच बैटरी से लैस है. साथ ही यह 10W रैपिड चार्जिंग के साथ आता है. इसके अलावा इसमें 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720×1280 है. यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 427 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है. इसमें 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे मामेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपर्चर, औटो फोकस और एलईडी फ्लैश से इक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. यह फोन एंड्रायड नौगट पर काम करता है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा हैं. वहीं, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसका फ्रंट कैमरा f/2.2 अपर्चर और एलईडी फ्लैश से लैस है.

स्मारट्रोन एसआरटी

कीमत: 11,999 रुपये

फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो क्विक चार्ज 2.0 को सपोर्ट करती है. इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है. यह फोन 1.44 गीगाहर्ट्ज औक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है. इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड नहीं लगाया जा सकता है. कंपनी ने यूजर्स के लिए टी क्लाउड पर अनलिमिटेड स्टोरेज दी है. यह फोन एंड्रायड 7.0 नौगट पर काम करता है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर कैमरा में एफ/2.0 अपर्चर, फेज डिटेक्शन औटो फोकस और बीआईएस सेंसर के साथ 13 एमपी कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

इंटेक्स एक्वा एस3

कीमत: 5590 रुपये

इंटेक्स का यह फोन 2450 mAh बैटरी और क्विक चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसके अलावा इसमें 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है. फोन में 2GB रैम मौजूद है. साथ ही फोन में 64GB एक्सपेंडेबल स्टोरेज भी मौजूद है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...