पाकिस्तान में ‘बूम-बूम’ के नाम से मशहूर पाकिस्तानी धुरंधर बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने 1996 में श्रीलंका के खिलाफ 37 गेंदों में सबसे तेज शतक लगाया था. शाहिद के बनाएं उस रिकौर्ड को टूटने में पूरे 18 साल लग गए थे.

इस दौरान शाहिद अफरीदी अपनी बैटिंग के दम पर क्रिकेट फैंस के मन में अपनी गहरी छाप छोड़ चुके थे. लेकिन आज 21 साल बाद ये रिकौर्ड किसी और के नाम है. तो आइए, हम आपको वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वाले 5 बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं.

एबी डिविलियर्स (31 गेंद)

साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तक का सबसे तेज शतक जड़ने का रिकौर्ड अपने नाम किया था. डिविलियर्स ने इस दौरान 149 रन की पारी खेली थी, जोहानिसबर्ग में खेले गए इस मैच में उन्होंने 16 छ्क्के और 9 चौके लगाए थे.

कोरे एंडरसन (36 गेंदें)

न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज ने 1 जनवरी 2014 को क्वींसटाउन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 36 गेंदों में अपना शतक लगाया था. एंडरसन ने नाबाद 131 रन की पारी में 14 छक्के और 6 चौके जड़े थे.

एंडरसन एकदिवसीय में सर्वाधिक छक्का लगाने के रोहित शर्मा के कीर्तिमान को ध्वस्त करने से दो कदम दूर रह गए.

एक वेबसाइट ने एंडरसन के हवाले से कहा, “वास्तव में शाहिद अफरीदी के इस किर्तीमान के बारे मुझे कुछ भी पता नहीं था. ऐसा नहीं है कि मेरी नजर इस कीर्तिमान पर थी और मैं उसे तोड़ने के बारे में सोचकर खेल रहा था. लेकिन ऐसा करके मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है.”

शाहिद अफरीदी (37 गेंदें)

शाहिद अफीरीदी ने ये रिकौर्ड 1996 में श्रीलंका के खिलाफ नैरोबी में बनाया था. मैदान पर उतरते ही इस युवा बल्लेबाज ने चौके छक्कों की ऐसी बारिश की, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया था. इस मैच में उन्होंने केवल 37 गेंदों में शतक जड़कर वर्ल्ड रिकौर्ड बना दिया था. उन्होंने दुनिया को दिखाया था कि विश्व क्रिकेट में एक नया सुपरस्टार उभर रहा है. इस पारी में उन्होंने 11 छक्के और 6 चौके लगाए थे.

जिसके बाद से शाहिद को बूम बूम शाहिद कहा जाने लगा.

मार्क बाउचर (44 गेंदें)

साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर ने जिंबाब्वे के विरुद्ध खेलते हुए 44 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था. इस दौरान उन्होंने 10 छक्कों और 8 चौकों की मदद से नाबाद 147 रन की पारी खेली. इस पारी से उन्होंने दुनिया को दिखा दिया कि वो भी किसी से कम नहीं हैं.

ब्रायन लारा (45 गेंदें)

वनडे इतिहास का पांचवां सबसे तेज शतक लगाने का कारनामा शाहिद अफरीदी और ब्रायन लारा के बीच संयुक्त रूप से है. ब्रायन लारा ने बांग्लादेश के खिलाफ 1999 तो शाहिद अफरीदी ने भारत के लिए 2005 में ये कारनामा किया था.

वेस्‍टइंडीज की टीम के लिए खेलने वाले ट्रिनिडाड के क्रिकेट खिलाड़ी ब्रायन चार्ल्‍स लारा के नाम से कोई भी क्रिकेट प्रेमी अनजान नहीं है. अपने बेहतरीन करियर में वेस्‍ट इंडीज के लिए कप्‍तानी भी करने वाले ब्रायन लारा ने कई शानदार रिकौर्ड बनाये हैं.

इनमें से एक रिकौर्ड तो ऐसा है जिसे पिछले 12 सालों से कोई तोड़ना तो दूर उसके आसपास भी नहीं आ पाया है. ऐसा लगता है कि कोई खिलाड़ी शायद ही उसकी बराबरी कर सके, यानि ये रिकौर्ड अब तक अटूट है. लारा ने 12 साल पहले 12 अप्रैल, 2004 को एंटीगुआ में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच खेलते हुए ये रिकौर्ड बनाया था. ये क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी कही जा सकती है जिसमें उन्‍होंने नाबाद 400 रन बनाये थे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...