पांच वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में टीम इंडिया ने आस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हरा दिया. इसी जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है.

आस्ट्रेलिया ने टौस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एरान फिंच (124) के शतक और कप्तान स्टीव स्मिथ (63) की पारियों के दम पर पूरे 50 ओवर खेलते हुए छह विकेट के नुकसान पर 293 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया. भारत ने 294 के लक्ष्य को हार्दिक पांड्या (78) रोहित शर्मा (71) और अजिंक्य रहाणे (70) की बेहतरीन पारियों के बूते 47.5 ओवरों में ही पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया.

इंदौर वनडे में हार्दिक पंड्या ने 72 गेंदों में 78 रनों की धमाकेदार पारी खेली. कप्तान विराट कोहली उनके इस प्रदर्शन से बेहद खुश हैं. सीरीज के तीसरे वनडे में आस्ट्रेलिया पर 5 विकेट से जीत के बाद विराट ने पंड्या की जमकर तारीफ की. उन्होंने न सिर्फ मैच के बाद इंटरव्यू में पंड्या को टीम इंडिया की जीत का हीरो बताया, बल्कि रात में ही सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर पंड्या को ‘सुपरस्टार ‘ कहा.

इस वीडियों में विराट अपने फैंस के सामने पंड्या को लाते हैं. मैन औफ द मोमेंट, मैन औफ द मैच कहकर पंड्या का स्वागत करते हैं. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका दिए जाने पर पंड्या से पूछते हैं, वे कैसा महसूस कर रहे हैं. पंड्या बल्लेबाजी में ऊपर भेजे जाने पर खुशी जताते हैं. इस दौरान विराट उनकी खुलकर तारीफ करने से पीछे नहीं हटते.

मजाक करते हुए पंड्या से नए आईपीएल कान्ट्रैक्ट की बात करते हैं लेकिन पंड्या पहले तो हां करते हैं, लेकिन बाद में हंसते हुए टालते हैं. विराट आगे कहते हैं इस सीरीज जीत से हम बेहद खुश हैं. पंड्या ने हमें सीरीज के तीन में से दो मैच जितवाए. वे वाकई सुपरस्टार हैं.

उल्लेखनीय है चेन्नई वनडे में भी पंड्या मैन औफ द मैच रहे थे. तब उन्होंने औल राउंड प्रदर्शन करते हुए 83 रन बनाने के अलावा दो विकेट भी झटके थे. इससे पहले विराट ने कहा था कि पंड्या को नंबर 4 पर प्रमोट करने का फैसला हेडकोच रवि शास्त्री का था. पंड्या जैसे खिलाड़ी की हमें पिछले 5-6 साल से तलाश थी. वह एक विस्फोटक औलराउंडर हैं.

इंदौर वनडे मैच के दौरान मनीष पांडे ने बाउंड्री लाइन पर एक जबरदस्त कैच लेकर सभी को हैरान कर दिया. इसे देखकर आप दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे. पांडे ने इस कैच को सीमा रेखा के पास लपककर बाहर जाती हुई गेंद को अपने हाथों में कैद कर लिया और पीटर हैंडसकंब को मैदान से चलता कर दिया और जस्प्रीत बुमराह के खाते में एक और विकेट जमा करा दिए.

दरअसल मैच के 47वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हैंड्सकंब ने एक जबरदस्त शौट खेलकर गेंद को हवा में उछाल दिया. गेंद बाउंड्री लाइन के पार जा रही थी, तभी मनीष पांडे ने उछलकर गेंद को अपने हाथों में कैद कर लिया. हालांकि इस दौरान उनका बैलेंस बिगड़ गया और वह बाउंड्री लाइन के पार जाने लगे. तभी उन्होंने गेंद को हवा में उछाल दिया और इससे पहले कि गेंद जमीन को छूती, मनीष ने मैदान में वापस आकर गेंद लपक ली.

आप भी देखें ये वीडियो.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...