1.3 बिलियन मासिक एक्टिव यूजर्स के साथ व्हाट्सऐप सबसे पौपुलर मोबाइल मैसेंजर एप बन गई है. ऐसा इसलिए हो पाया क्योंकि यूजर्स को खुश रखने के लिए इसमें हर महीने नए फीचर्स आते रहते हैं.

पिछले दिनों व्हाट्सऐप ने स्टार मैसेज और गूगल ड्राइव बैकअप फीचर का ऐलान किया था जिसका अपडेट जारी कर दिया गया है. हालांकि इस नए वर्जन का अपडेट अभी सभी एंड्रायड यूजर्स के डिवाइस पर नहीं आ रहा है. व्हाट्सऐप की वेबसाइट से इन अपडेट्स को मैनुअली डाउनलोड कर के इंस्टाल करना होगा.

क्या है नया फीचर स्टार मैसेज

इस फीचर के जरिए आप खास मैसेज को स्टार करके बाद में पढ़ने के लिए स्टोर कर सकते हैं. यह फीचर जीमेल के फीचर के जैसा ही है जिसमें किसी खास मेल को स्टार से मार्क करने का औप्शन होता है.

उदाहरण के तौर पर अगर आप जल्दी में हैं और किसी व्हाट्सऐप ग्रुप पर आपसे जुड़ी बातें हो रही हैं आप उसे स्टार मार्क कर सकते हैं. बाद में आप स्टार्ड सेक्शन से उसे पढ़ सकते हैं.

क्या है गूगल ड्राइव बैकअप फीचर

व्हाट्सऐप ने गूगल से बैकअप के लिए करार किया है जिसके तहत यूजर अपने व्हाट्सऐप कंटेंट का बैकअप सीधे गूगल ड्राइव में ले सकता है. इस बैकअप में फोटो, म्यूजिक, चैट और वीडियो जैसे तमाम व्हाट्सऐप कंटेंट का बैकअप आपके जीमेल से जुड़े गूगल ड्राइव में लेने का औप्शन आएगा.

इसके लिए आपको सेटिंग्स में चैट एंड काल्स सेक्शन में जाना है जहां आपको चैच बैकअप (Chat Backup) का औप्शन मिलेगा. यहां से आप अपने व्हाट्सऐप का बैकअप ले सकते हैं.

व्हाट्सऐप स्टोरेज पर होगा कंट्रोल

व्हाट्सऐप के इस नए फंक्शन को सेटिंग्स में देखा जा सकता है. इससे आप किसी चैट को सेलेक्ट कर के उसके सभी मैसेज, कान्टेक्ट्स, लोकेशंस, इमेजेज, GIF, डाक्यूमेंट्स और वीडियोज डिलीट कर सकते हैं.

इस सब से आप अपने फोन में कुछ स्पेस खाली कर पाएंगे. हालांकि, आपको बता दें की यह फीचर एंड्रायड पर व्हाट्सऐप बीटा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है. अगर आप एंड्रायड बीटा यूजर नहीं हैं तो आपको इस फीचर के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा.

BookMyShow इंटीग्रेशन

इस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सऐप पर अब यूजर्स को मूवी टिकट भी मिल जाया करेगी. दरअसल, औनलाइन इंटरनेट मूवी शो टिकट प्लेटफार्म Bookmyshow ने कंपनी के बिजनेस प्रोग्राम से हाथ मिलाया है. इसके तहत व्हाट्सऐप को डिफाल्ट टिकट कंफर्मेशन चैनल बनाया है. इस फीचर के तहत जब भी यूजर Bookmyshow से टिकट बुक करेंगे तो उनका मैसेज या मोबाइल टिकट उन्हें व्हाट्सऐप पर मिल जाएगी. साथ ही ईमेल पर भी टिकट बुकिंग की जानकारी भेज दी जाएगी. आपको बता दें कि व्हाट्सऐप फौर बिजनेस प्रोग्राम से जुड़ने वाली Bookmyshow पहली भारतीय कंपनी है.

पिक्चर-इन-पिक्चर

पिक्चर-इन-पिक्चर के अंतर्गत यूजर्स वीडियो कालिंग विंडो को रिसाइज करने के साथ-साथ मूव भी कर पाएंगे. इसका मतलब यूजर्स वीडियो काल करते-करते अपने किसी और दोस्त को टेक्स्ट कर सकते हैं या अपनी पसंद का कोई और काम फोन पर साथ-साथ कर सकते हैं. कंपनी ने इस फीचर की टेस्टिंग एंड्रायड पर जुलाई में ही शुरू कर दी थी. इन महीनों में ऐसे ही फीचर्स के साथ कई और एप्स भी पेश की गईं हैं.

कैसे करें व्हाट्सऐप के नए वर्जन को डाउनलोड

सबसे पहले आप अपने व्हाट्सऐप का वर्जन चेक कर लें अगर अपडेट का औप्शन हो तो अपडेट कर लें और अगर औप्शन ना मिले तो ये तरीका अपनाएं.

व्हाट्सऐप की औफिशियल वेबसाइट (https://www.whatsapp.com/android/) पर जाएं. यहां से व्हाट्सऐप का नया वर्जन 2.12.342 डाउनलोड कर लें. इसके बाद इसे अपने एंड्रायड डिवाइस में इंस्टाल कर लें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...