बौलीवुड एक्ट्रेस दिव्या भारती को तो आप जानते ही होंगे. उन्हे 1992 में दीवाना फिल्म के लिये बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार भी मिल चुका है. दिव्या की खूबसूरती  के सभी कायल थे.

दिव्या ने सिर्फ 16 साल की उम्र में ही अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत कर दी थी. बताया जाता है कि दिव्या हीरोईन नहीं बनना चाहती थी, लेकिन पढ़ाई से छुटकारा पाने के लिये वे इस फिल्मी दुनिया से जुड़ी थीं.

हालांकि 14 साल की उम्र से ही दिव्या के पास फिल्मों में काम करने के लिए औफर आने लगे थे. वह फिल्मी दुनिया के लिए बिल्कुल नई थी. जितनी भोली भाली दिव्या दिखने में लगती उनका व्यवहार भी उतना ही सादा था. यहां तक कि उन्हें फिल्म बनाने वाले कई डायरेक्टर्स के नाम तक मालूम नहीं थे. दिव्या भारती अपने करियर में 14 बौलीवुड फिल्में कर चुकी थीं.

इस दौरान उनकी नजदीकियां फिल्म मेकर साजिद नाडियाडवाला से बढ़ीं और उन्होंने साल 1992 में उनसे शादी कर ली थी. उस वक्त दिव्या भारती की उम्र सिर्फ 18 साल की थीं. दिव्या और साजिद को सबसे पहले मिलाने का काम गोविंदा ने किया था. उस दौरान गोविंदा और दिव्या भारती अपनी फिल्म ‘शोला और शबनम’ की शूटिंग कर रहे थे. साजिद गोविंदा के अच्छे दोस्त थे जिस वजह से वह उनसे मिलने अक्सर फिल्मी सेट पर आ जाया करते थे. कहा जा सकता है कि गोविंदा ने ही इन दोनों के प्यार की नींव रखी.

धीरे धीरे इन दोनों की मुलाकतें बढ़ने लगी. एक वक्त तो ऐसा आया जब गोविंदा का नाम लेकर साजिद नाडियाडवाला दिव्या भारती से मिलने जाने लगे. उस समय दिव्या की उम्र महज 16 साल की थी और जैसे ही दिव्या 18 साल की हुई उन्होंने साजिद पर शादी के लिए ख्वाब बनाना शुरू कर दिया. हालांकि दिव्या के घरवालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था लेकिन प्यार के खातिर दिव्या ने अपने माता पिता का भी विरोध करना शुरू कर दिया.

20 मई, 1992 को हेयर ड्रेसर संध्या और उनके पति की मौजूदगी में दिव्या साजिद की शादी हुई थी. साजिद के लिए दिव्या ने अपना धर्म भी बदल लिया था. उन्होंने अपना नाम बदल कर दिव्या से सना कर लिया था लेकिन इस बात को उन्होंने कभी मीडिया के सामने नहीं कबूला. साजिद नहीं चाहते थे कि इस बात का दिव्या के फिल्मी करियर पर कोई असर पड़े. जबकि दिव्या चाहती थी कि साजिद सभी को ये बात बता दें लेकिन शादी के ग्यारह महीने बाद दिव्या भारती की मौत हो गई.

किसी ने उसे वाकये को हादसा बताया तो  किसी ने मर्डर का नाम दिया, हालांकि मुंबई पुलिस ने दिव्या की  इस फाइल को बंद कर दिया है और दिव्या कि मौत आज भी राज ही बनी हुई है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...