फेस्टिव सीजन शुरू होने वाला है. ऐसे में ई-कामर्स वेबसाइट्स फ्लिपकार्ट और अमेजन इंडिया धमाकेदार डिस्काउंट व औफर लाने की तैयारी कर रही है. अमेजन इंडिया की ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल’ सेल 21 सितंबर से 24 सितंबर तक चलेगी. वहीं, फ्लिपकार्ट की ‘बिग बिलियन डेज’ का आयोजन 20 सितंबर से 24 सितंबर तक किया जाएगा. दोनों ही कंपनियों की सेल एक ही समय पर शुरू होगी. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों में से कौन सी कंपनी सेल रिकार्ड के मामले में पहले पायदान पर रहती है.

अमेजन इंडिया ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल

सेल के दौरान ग्राहकों को हर घंटे करीब 40,000 औफर और नई डील उपलब्ध कराई जाएगी. अमेजन की मानें तो स्मार्टफोन्स पर 500 से ज्यादा औफर और इलेक्ट्रानिक आइटम पर करीब 2500 से ज्यादा औफर दिए जाएंगे. इसके अलावा अलग-अलग कैटेगेरीज पर भी डिस्काउंट समेत कई औफर दिए जाएंगे. साथ ही कंपनी ने यह भी बताया कि सेल के दौरान ग्राहकों को ऐपल, सैमसंग, वनप्लस, लेनोवो, एलजी समेत कई ब्रैंड्स पर 40 फीसद तक का औफ दिया जाएगा.

एचडीएफसी डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसद का कैशबैक मिलेगा. वहीं, अगर ग्राहक अमेजन पे के जरिए भुगतान करते हैं तो उन्हें 10 फीसद तक का कैशबैक दिया जाएगा जिसकी अधिकतम सीम 500 रुपये होगी.

फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज

बिग बिलियन डेज के दौरान ग्राहकों को स्मार्टफोन, इलेक्ट्रानिक आइटम, एक्सेसरीज, फैशन, टीवी अप्लायलेंसेस समेत कई प्रोडक्टस पर भारी डिस्काउंट दिया जाएगा. कंपनी एक लकी ड्रा कान्टेस्ट भी आयोजित करेगी जिसके विजेताओं को कैश रिवार्ड्स दिए जाएंगे. इसके अलावा बिड एंड विन भी आयोजित किया जाएगा.

अगर ग्राहक एसबीआई के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो उन्हें 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा. साथ ही बजाज फाइनेंस की ओर से नो कौस्ट ईएमआई औफर भी उपलब्ध होगा. वहीं, अगर ग्राहक फोनपे के जरिए भुगतान करते हैं तो उन्हें 10 फीसद तक का कैशबैक दिया जाएगा.

कैसे करें फास्ट बुकिंग

अगर आप सेल के दौरान अपना प्रोडेक्‍ट जल्‍दी बुक करना चाहते हैं तो यहां आपको थोड़ा स्‍मार्ट बनना पड़ेगा. इसके लिए किसी भी सेल के शुरू होने से पहले कुछ बातों का ध्‍यान रखें.

प्रोडक्ट सेव करें

अपने एकाउंट में प्रोडेक्‍ट को जितना जल्‍दी हो सके सेव कर लें सेल के दौरान अगर उसके बारे में पूरी डिटेल पढ़ने में समय लगाएंगे उतनी देर में उसे हजारो लोग खरीद चुके होंगे. अक्‍सर सबसे कम दाम उन्‍हीं प्रोडेक्‍ट के रखे जाते हैं जिनकी सेल की संभावना ज्‍यादा होती है या फिर उनका स्‍टाक हटाना होता है.

 क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड डिटेल

अपनी क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड डिटेल सेव करके रखें. इससे कार्ड की डिटेल को भरने में लगने वाला समय बच जाएगा और पेमेंट फास्‍ट हो जाएगा. एक बार प्रोडेक्‍ट का पेमेंट होने के बाद उसे कोई दूसरा नहीं ले पाएगा इसलिए अक्‍सर प्रोडेक्‍ट सेव करने के बाद पेमेंट के दौरान हमें ये मैसेज मिलता है कि प्रोडेक्‍ट खाली हो चुका है.

एड्रेस सेव कर लें

अपने अमेजन और फ्लिपकार्ट एकाउंट में पहले से एड्रेस सेव करके रखें ताकि एड्रेस भरने में टाइम न जाए. वरना इतनी देर में प्रोडेक्‍ट विशलिस्‍ट से सेव करने के बाद खाली हो सकती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...