अभिनेता अली फजल पिछले दिनों हौलीवुड फिल्म ‘फास्ट ऐंड फ्यूरियस 7’ में काम करने को ले कर चर्चा में आए थे. किसी भारतीय कलाकार की तरह उन की भूमिका भले ही छोटी थी लेकिन अनुभव गजब का रहा. फिलहाल अगली फिल्म में एक नकारात्मक भूमिका के लिए अली जबरदस्त प्रयोग कर रहे हैं. इस फिल्म में उन के साथ ऋचा चड्ढा भी अहम भूमिका में नजर आएंगी. अपनी भूमिका के साथ प्रयोग करने के लिए अली एक खास तकनीक अपना रहे हैं. किरदार की मांग को पूरा करने के लिए वे तेज संगीत के कंसर्ट्स में जाएंगे. पहले वे मैटल म्यूजिक फैस्टिवल में हिस्सा लेंगे, उस के बाद जरमनी में होने वाले वेकन फैस्टिवल का हिस्सा होंगे. बहरहाल, किसी अभिनेता को किरदार के प्रति इतना गंभीर होते देखना अच्छा है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...