रिश्ते कितनी जल्दी बन जाते हैं
क्या चाहिए आज इन रिश्तों को
सिर्फ एक अदना सा नाम
तभी ये रिश्ते वक्त से पहले ही
रिसने से लगते हैं
क्योंकि ये वक्त की कसौटी पर
कसे नहीं होते
आजकल रिश्ते रेडीमेड से
होने लगे हैं
यूज ऐंड थ्रो की फिलौसफी पर
आधारित ये रिश्ते
जब तक पसंद आए, निभाए
नहीं तो आगे चल भाए.
– मंगला रस्तोगी
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और