निर्माता बनीं अनुष्का

बौलीवुड में फिल्में 100 करोड़ रुपए से 200 करोड़ तक का क्लब बना रही हैं. इन करोड़ों के मुनाफे में फिल्म निर्माता के साथसाथ अभिनेता भी हिस्सेदार बन रहे हैं. कारण, वे भी फिल्म में बतौर सहनिर्माता जुड़ जाते हैं. देखादेखी अभिनेत्रियां भी भला कहां पीछे रहतीं. वे भी फिल्म निर्माण में उतर रही हैं. शिल्पा शेट्टी व प्रीति जिंटा तो फिल्म निर्माता बन चुकी हैं. अब अनुष्का शर्मा भी निर्माता बन कर काफी उत्साहित हैं. पहले उन्होंने फिल्म ‘एनएच10’ का निर्माण किया. खबर है कि उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस में बनने वाली दूसरी फिल्म का ऐलान कर दिया है. जाहिर है फिल्म ‘एनएच10’ की तरह इस में भी वही ऐक्ंिटग करेंगी. लेकिन जरा संभल कर अनुष्का, फिल्म निर्माण में आप भी शिल्पा, प्रीति व दिया मिर्जा की तरह हाथ मत जला बैठना

*

खलनायक या नायक

अभिनेता गोविंदा काफी अरसे से फिल्मों से गायब हैं. पिछली बार उन्हें अक्षय कुमार की फिल्म ‘हौलीडे’ में कैमियो करते देखा गया था. हालांकि उन के अपने प्रोडक्शन में बनी फिल्म रिलीज की राह तक रही है लेकिन वे जल्द ही यशराज बैनर्स की फिल्म ‘किल दिल’ में पहली बार खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे. गोविंदा के मुताबिक, वे भले ही फिल्म में विलेन बन रहे हों लेकिन यशराज की फिल्मों में खलनायक को भी नायक की तरह पेश किया जाता है. इसलिए उन्हें इस बात की कोई चिंता नहीं है. वे कहते हैं कि पहले उन्होंने फिल्मों में साइड रोल करने से इनकार कर दिया था लेकिन अब वे बदल चुके हैं और आने वाली फिल्मों में छोटी व महत्त्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते दिखेंगे. खैर, देर आए दुरुस्त आए गोविंदा.

*

रोम में छाई हैदर

निर्देशक विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘हैदर’ भारतीय सिनेमाघरों में जबरदस्त प्रशंसा बटोरने के बाद रोम में झंडे गाड़ रही है. दरअसल, फिल्म का इटली में प्रीमियर रखा गया था, जहां इस फिल्म को उत्साहजनक रिस्पौंस मिला. और तो और, इस फिल्म ने एक इतिहास भी रच दिया. शेक्सपियर के मशहूर उपन्यास ‘हैमलेट’ पर आधारित इस फिल्म को 9वें रोम फिल्म फैस्टिवल में ‘पीपल्स चौइस अवार्ड’ दिया गया है. गौरतलब है कि यह अवार्ड इस से पहले किसी भी भारतीय फिल्म को नहीं मिला. जैसे ही अवार्ड मिलने की बात फिल्म की स्टारकास्ट को पता चली, वे फूले नहीं समाए. शाहिद कपूर ने जहां ट्विटर पर अपनी खुशी का इजहार किया, वहीं श्रद्धा ने भी इस जीत पर खुशी जाहिर की.

*

जेल में पीके

संजय दत्त भले ही जेल में सजा काट रहे हों लेकिन उन की फिल्में धड़ाधड़ रिलीज हो रही हैं. जल्द ही उन की आमिर खान के साथ फिल्म ‘पीके’ और इमरान हाशमी के साथ ‘उंगली’ रिलीज होगी. दिलचस्प बात तो यह है कि ‘पीके’ के टे्रलर रिलीजके मौके पर फिल्म के निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने इच्छा जताई कि यह फिल्म संजय दत्त को जेल में दिखाई जाए. गौरतलब है कि संजय दत्त पुणे के यरवदा जेल में हैं. वैसे संजय दत्त इस फिल्म में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं जबकि आमिर खान प्रमुख भूमिका में हैं. देखना होगा कि विधु की संजय को फिल्म दिखाने की कोशिश क्या रंग लाती है.

*

सैफ शर्मिला को नोटिस

दीवाली पर आतिशबाजी करना, तेज आवाज में संगीत बजाना और पार्टी करना सब को पसंद है. लेकिन यह पसंद कभीकभी भारी पड़ जाती है, जैसा कि सैफ अली खान और शर्मिला टैगोर के साथ हुआ. हुआ यों कि सैफ, शर्मिला अपने परिवार के साथ पटौदी पैलेस में पार्टी कर रहे थे. यह पार्टी पैलेस के आसपास रहने वालों को कुछ खास रास नहीं आई. लिहाजा, उन्होंने शिकायत कर दी. शिकायत मिलते ही प्रशासन ऐक्शन में आया और आननफानन नोटिस जारी कर दिया. उम्मीद है कि भविष्य में सैफ और उन का परिवार पार्टी करते समय आसपास वालों का भी ध्यान रखेंगे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...