मशहूर गायक यसुदास यों तो दक्षिण भारतीय फिल्मों के गीत गाते हैं लेकिन हिंदी संगीतप्रेमी उन्हें राजश्री की फिल्मों में उन के गाए मधुर गीतों के लिए जानते हैं. यसुदास इन दिनों महिला विरोधी बयान दे कर विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं. बीते 2 अक्तूबर यानी गांधी जयंती के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में वे मौजूद थे. उसी दौरान दिए गए एक बयान में उन्होंने कह दिया कि महिलाओं को जींस पहन कर दूसरों के लिए मुसीबत का कारण नहीं बनना चाहिए. अगर महिलाएं जींस पहनती हैं तो यह भारतीय संस्कृति के भी खिलाफ है. यसुदास अपने इस बयान पर फंस गए.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...