एक आरटीआई कार्यकर्ता ने मार्च में केंद्रीय गृह मंत्रालय से शिकायत की थी कि मुंबई के एक रेस्तरां में हुए झगड़े के बाबत अदालत ने सैफ पर आरोप तय किए हैं, लिहाजा उन से पद्मश्री सम्मान छीन लेना चाहिए. लेकिन करीना कपूर के मुताबिक सरकार से सूचना मिली है कि सैफ से यह सम्मान नहीं छीना जाएगा. बहरहाल, सम्मान भले ही न छीना जाए लेकिन सैफ की छीछालेदर काफी हो गई.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और