एक टीवी चैनल पर प्रसारित हो रहे धारावाहिक ‘लापतागंज – एक बार फिर’ में कैथलिक लड़की मैरी डिमैलो का किरदार दर्शकों को खासा लुभा रहा है. गौरतलब है कि इस किरदार को ‘भाभी’, ‘मायका’ और ‘चिडि़याघर’ जैसे सीरियल्स में अपने अभिनय कला का जौहर दिखाने वाली शिल्पा शिंदे निभा रही हैं.
हाल ही में उन के किरदार के साथ उन के बौयफ्रैंड के रूप में विनीत रैना की एंट्री हुई है. मजे की बात यह है कि 6 साल पहले दोनों कलाकार धारावाहिक ‘मायका’ में साथ में काम कर चुके हैं.
उस में भी दोनों का रोमांटिक रोल था और ‘लापतागंज’ में भी दोनों का रोमांटिक रोल है. इस बारे में शिल्पा शिंदे कहती हैं, ‘‘विनीत के साथ पहले काम किया था और अब फिर से उन के साथ काम कर के मजा आ रहा है. और तो और, ‘मायका’ में भी विनीत इंस्पैक्टर बने थे और इस में भी वे इंस्पैक्टर बने हैं. अजीब संयोग है न..
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...