जाल बिछाना जरूरी है

यहां कांटे से कांटा निकलना जरूरी है

इसलिए जागो यारो

नए दौर में नए तरीके अपनाना जरूरी है

 

चूहों को पकड़ने के लिए

बिल्ली के साथ जाल बिछाना जरूरी है

सियासत के सयाने

अपाहिज, गरीबों को कब्र में दबा जाएंगे

 

शांतिशांति चिल्लाने वाले

बस हाथ मलते रह जाएंगे

इसलिए जागो यारो

जाल बिछाना जरूरी है.

-मंगला रस्तोगी

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...