Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Movie Review : क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई करण जौहर के बैनर तले बनी यह 90 के दशक की प्रेम कहानियों से प्रेरित एक रोमांटिक कौमेडी फिल्म है. इसी शीर्षक से 2016 में एक पंजाबी फिल्म भी आई थी. कार्तिक आर्यन के साथ अनन्या पांडे की यह दूसरी फिल्म है. इस से पहले वे ‘पतिपत्नी और वो’ में परदे पर साथ आ चुके हैं.
रिश्तों में बराबरी होना लाजिमी है. अन्यथा रिश्ते बहुत आगे तक नहीं चल पाते, आपसी मनमुटाव बना रहता है और कभीकभी तो बात तलाक तक पहुंच जाती है. यह फिल्म रिश्तों में बराबरी और एकदूसरे को समझने और जिम्मेदारियों को निभाने की बात करती है. फिल्म संदेश देती है कि परिवार से प्यार करना ही सबकुछ है.
फिल्म में एक संवाद बारबार दोहराया गया है, जो मर्द अपनी पसंदीदा औरत के लिए कुरबानी न दे वह मर्द मर्द नहीं होता, मारकाट और खूनखराबे से अछूती है. इसे करण जौहर ने बताया है, इसीलिए इसे करण जौहर स्टाइल की फिल्म कह सकते हैं. करण जौहर की फिल्मों का एक खास दर्शक वर्ग है, उन्हें यह फिल्म पसंद आ सकती है.
फिल्म की कहानी रेहान उर्फ (कार्तिक आर्यन) और रूमी (अनन्या पांडे) से शुरू होती है, जो एक बेपरवाह किस्म का नवयुवक है और अपनी मां पिंकी (नीना गुप्ता) का वेडिंग प्लानर का काम संभालता है. दूसरी और रूमी एक लेखिका है. उस का परिवार आगरा में रहता है. पिता एक रिटायर्ड फौजी कर्नल अमर वर्धन सिंह (जैकी श्रौफ) और एक बहन से रूमी का भावनात्मक जुड़ाव है.
क्रोएशिया की क्रूज यात्रा के दौरान रूमी की मुलाकात रेहान से हीती है. दोस्ती से शुरू होती है और रिश्ता प्यार में बदल जाता है. कहानी में ट्विस्ट आता है. रेहान रूमी से शादी का प्रस्ताव रखता है. रेहान की जिंदगी अपनी मां के साथ अमेरिका में सैटल है.
पिता की तबीयत बिगड़ती है और उन्हें अस्पताल में भरती करवाना पड़ता है. उधर बहन की शादी कर के विदेश जाने वाली होती है. रूमी के पिता अमेरिका में बसने को तैयार नहीं. ऐसे में रूमी को फैसला करना कठिन हो जाता है कि वह प्यार को अपनाए या पिता को? अंतत: वह रेहान के प्यार को ठुकरा कर भारत लौटने का फैसला करती है. अंत में रेहान और उस के घर वाले रूमी के शादी वाले घर में आ कर घरवालों और हीरोइन को इम्प्रैस करते हैं और दोनों के घरवाले उन की शादी के लिए रजामंद होते हैं. यानी कि फील गुड-नायिका भी खुश, नायक भी खुश. प्यार जिंदाबाद.
फिल्म आप के सिर पर बोझ नहीं डालती. कमाल की लोकेशन, ताजगी से भरी हीरोइन, खूबसूरत कौस्ट्यूम्स, कर्णप्रिया संगीत, इमोशंस, बढ़िया विजुअल्स और साथ में बढ़िया मैसेज. ज्यादातर फिल्म को क्रोएशिया में फिल्माया गया है. वहां की लोकेशनें देख कर आप का भी मन वहां जाने को करेगा.
क्लाइमैक्स में फिल्म आप को इमोशनल कर देगी और आप चेहरे पर मुस्कान लिए थिएटर से बाहर आएंगे. फिल्म आप को फील गुड का एहसास कराएगी.
मध्यांतर से पहले फिल्म की यह कहानी धीमी गति से चलती है, कहानी 90 के दशक की लगती है, इसलिए सब कुछ तामझाम देखाभाला लगता है. मध्यांतर के बाद फिल्म में रफ्तार आती है. हीरो का हीरोइन के शादी वाले घर में जा कर घरवालों और हीरोइन को इम्प्रैस करना घिसापिटा लगता है.
विशाल शेखर के संगीत में 2 गाने कर्णप्रिय हैं. ‘तू मेरी मैं तेरा’ गाना अच्छा बन पड़ा है. क्रोएशिया के साथसाथ इंडिया की खूबसूरती भी खिल कर आती है. संपादन में कसावट की जरूरत थी, कार्तिक आर्यन की एक्टिंग अच्छी है. इस में रोमांस है, कौमेडी है,
इमोशंस है. अनन्या ने रूमी की
भूमिका को प्रभावी बनाया है. वीना गुप्ता ने जिंदादिल मां की भूमिका निभाई है. जैकी श्रौफ का किरदार भी बढ़िया है.
फिल्म टुकड़ोंटुकड़ों में इम्प्रैस करती है. सिनेमेटोग्राफी बढ़िया है. नवयुवाओं और किशोरों को यह फिल्म भा सकती है. Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Movie Review :