Anil Ambani : रिलायंस कम्युनिकेशन के ऋण खाते को एसबीआई के बाद अब बैंक औफ इंडिया ने भी धोखाधड़ी वाला घोषित कर दिया है. इस के साथ ही इस मामले में कंपनी ने पूर्व निदेशक अनिल अंबानी का नाम भी जोड़ा गया है.

बताया जा रहा है कि कंपनी ने ऋण में हेराफेरी का दुरपयोग किया. अगस्त 2016 में बिओआई ने आरकौम को 700 करोड़ का कर्ज दिया था. इस में जारी की गई आधी राशि को एफडी डिपौजिट में अक्तूबर 2016 में डाल दिया गया. 22 अगस्त को आरकौम को पत्र भेज कर बैंक ने कंपनी, अनिल अंबानी, मंजरी अशोक कक्कड़ (पूर्व निदेशक) के ऋण खातों को धोखाधड़ी में वर्गीकृत करने के फैसले की जानकारी दी. Anil Ambani

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...