Fake Friends : मैं कालेज का छात्र हूं. मेरी एक बहुत अच्छी दोस्त है जिस से मैं अपने हर राज शेयर करता हूं. लेकिन अब वह हर बात को दूसरों को बताने लगी है और मेरी निजी बातें तक मजाक का विषय बन गई हैं. मुझे समझ नहीं आ रहा कि क्या मैं उस से दोस्ती खत्म कर दूं?
जवाब : दोस्ती भरोसे की नींव पर टिकी होती है. अगर कोई बारबार आप के विश्वास को तोड़ता है तो यह स्पष्ट संकेत है कि वह व्यक्ति सच्चा मित्र नहीं है. सब से पहले एक बार खुल कर उस से बात करें और उसे बताएं कि उस के इस व्यवहार से आप कैसा महसूस कर रहे हैं.
अगर वह माफी मांगती है और सुधार लाने की कोशिश करती है तो मौका देना उचित हो सकता है. लेकिन यदि वह आप की भावनाओं को महत्त्व नहीं देती तो खुद को ऐसे रिश्ते से दूर कर लेना ही बेहतर है. आत्मसम्मान की रक्षा सब से पहले होनी चाहिए. Fake Friends
अपनी समस्याओं को इस नंबर पर 8588843415 लिख कर भेजें, हम उसे सुलझाने की कोशिश करेंगे.