Hindi Poem : क्या लिखूँ , सब शब्दों में है आपना प्रेम
आ से अरमान है, तो अंग्रेज़ी के ए से अरदास है
शब्दों में सफलता भी है निराला भी है
ढेरों गीत गाते हुए चले चलो चले चलो
याद है, मंजिल तो मिल ही जाएगी
हौसले बुलंद हो तो हाथ में तलवार नहीं
दिल में प्यार की तलाश ज़ुबान पर शब्दों की मिठास
हर एक में अपने पन की भावना ले कर चले चलो
चले चलो, चले चलो चले चलो
राह दूर नही, सब मिल जायेगा
मिठे बोल हमको मंजिल पर पताका लहरायेंगे
बस तुम हिम्मत से चलें चलो
लेखिका : रमा सेठी
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और