Box Office : बौलीवुड के भाईजान सलमान खान का दमखम भी काम न आया और इस बार भी बौलीवुड बौक्स औफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाया. क्या रहा ‘सिकंदर’ का हाल, जानिए.

मार्च माह के चौथे सप्ताह की शुरूआत 27 मार्च से हुई, जब पृथ्वीराज सुकुमारन निर्देशित, मोहनलाल और पृथ्वीराज के अभिनय से सजी मलयालम फिल्म ‘लूसी 2 इम्पूरन’ मलयालम के साथ ही हिंदी में भी डब हो कर रिलीज हुई. फिर 30 मार्च, गुड़ी परवा के दिन सलमान खान के अभिनय से सजी साजिद नाड़ियादवाला निर्मित और ए आर मुरूगादास निर्देशित फिल्म ‘सिकंदर’ रिलीज हुई. पर अफसोस इन दोनों ही फिल्मों को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया.

सब से पहले बात हिंदी फिल्म ‘सिकंदर’ की. पिछले कुछ समय से बौलीवुड के अंदर एक डर सा बैठ गया है कि बिना दक्षिण की मदद के हिंदी फिल्म बनाने पर सफलता हासिल नहीं हो सकती. इसी वजह से पिछले लंबे समय से असफलता का दंश झेल रहे अभिनेता सलमान खान ने ‘किसी का भाई किसी की जान’ से सबक सीखते हुए दो साल बाद परदे पर वापसी करते हुए फिल्म ‘सिकंदर’ में दक्षिण के निर्देशक ए आर मुरूगादास के साथ ही फिल्म ‘पुष्पा 2’ फेम दक्षिण की अभिनेत्री रश्मिका मंदाना और विलेन के किरदार में दक्षिण के अभिनेता सत्यराज को जोड़ा. निर्देशक ए आर मुरूगादास ने अपनी 2018 की असफल तमिल फिल्म ‘सरकार’ की ही कहानी को कुछ बदलाव के साथ ‘सिकंदर’ में पेश कर दी. ए आर मुरुगादास ने कहानी में जो बदलाव किया, वह बदलाव करते हुए सलमान खान के इशारे पर अपनी ‘बीइंग ह्यूमन’ का ही प्रचार वाले दृश्य जोड़ दिए. यह काम सलमान खान ने फिल्म ‘भारत’ के अलावा ‘राधे’, ‘जय हो’, ‘किसी का भाई किसी की जान’ में भी कर चुके थे. पर इस बार फिल्म बहुत घटिया बनी. ट्रेलर लांच पर निर्माता ने फिल्म का बजट 400 करोड़ रुपए बताया था. हिंदू पर्व गुड़ी परवा और मुस्लिम के ईद का फायदा उठाने के मकसद से फिल्म को शुक्रवार की बजाय रविवार, 30 मार्च को एक साथ पूरे देश के 5500 सिनेमाघरों के 22 हजार शो के साथ रिलीज किया गया. पहले ही दिन मुंबई सहित कई शहरों में इस फिल्म के कुछ शो रद्द हो गए. क्योंकि दर्शक नहीं थे. 22 हजार शो यदि हाउस फुल होते तो पहले ही दिन करीबन 125 करोड़ रुपए का बौक्स औफिस कलेक्शन होना चाहिए था, पर पहले दिन बौक्स औफिस कलेक्शन बामुश्किल 26 करोड़ रुपए हुआ. दूसरे दिन 29 करेाड़ रुपए हुआ. इसी के साथ निर्माताओं ने ऐलान किया कि फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपए है.

कहा जा रहा है कि इस में से 120 करोड़ रुपए की फीस सलमान खान और 5 करोड़ की फीस रश्मिका मंदाना ने ली. बाकी के बारे में कुछ नहीं कहा गया. बहरहाल, 7 दिन की बजाय रवीवार 30 मार्च से गुरूवार, 3 अप्रैल के इस 5 दिवस में सैकनिल के अनुसार ‘सिकंदर’ ने 90 करोड़ 25 लाख रुपए ही बौक्स औफिस पर एकत्र किए. इस में से निर्माता की जेब में सिर्फ 30 करोड़ रुपए ही जाएंगे. लेकिन बौक्स औफिस इंडिया के अनुसार 5 दिन में ‘सिकंदर ‘ केवल 83 करोड़ 75 लाख रुपए ही एकत्र कर सकी. यदि यह आंकड़ास ही है तब तो निर्माता की जेब में 27 करोड़ रुपए ही जाएंगे.

मार्च माह के तीसरे सप्ताह रिलीज हुई फिल्म ‘तुम को मेरी कसम’ ने पहले सप्ताह बौक्स औफिस पर केवल एक करोड़ रुपए ही कमा सकी थी. लेकिन बेचारे ‘इंदिरा आईवीएफ के डाक्टर अजय मूर्डिया तो उस दिन को रो रहे हैं, जब उन्होंने इस फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी विक्रम भट्ट को दी थी. वास्तव में अजय मूर्डिया अपने द्वारा स्थापित ‘इंदिरा आईवीएफ’ का 3500 हजार करोड़ का पब्लिक इशू ले कर आने वाले थे. इसीलिए प्रचार के लिए उन्होंने फिल्म बनवाई. मगर एक तरफ फिल्म को दर्शक न मिलने की वजह से कमाई व प्रचार दोनों नहीं हुआ, उधर ‘सेबी’ इन के खिलाफ अलग से जांच शुरू कर दी है.

मार्च माह के चौथे सप्ताह में ही पृथ्वीराज सुकुमारन निर्देशित, मोहनलाल और पृथ्वीराज के अभिनय से सजी मलयालम फिल्म ‘लूसी 2 इम्पूरन’ मलयालम के साथ ही हिंदी में भी डब हो कर रिलीज हुई. मलयालम की यह पहली फिल्म थी, जिस में हिंदूमुसलिम अजेंडा चलाया गया, जिस की जम कर आलोचना हुई. और 3 दिन बाद मोहनलाल ने ऐलान कर दिया कि वह फिल्म से 17 सीन काट कर इसे रिलीज करेंगे. इस में से 3 मिनट का वह दृश्य भी काटा गया जिस में हिंदुओं को आहत किए जाने के आरोप लगे थे. मोहनलाल ने इस तरह सारा दोष निर्देशक पृथ्वीराज सुकुमारन पर थोप कर दोनों पक्षों के भले बन गए. यह बात पृथ्वीराज सुकुमारन के परिवार को पसंद नहीं आई और पृथ्वीराज की मां ने वीडियो जारी कर मोहनलाल पर आरोप लगा दिया. उन्होंने कहा कि यदि कुछ गलत हुआ तो उस के लिए निर्देशक व कलाकार दोनो ही दोषी हैं. क्योंकि जब फिल्म की शूटिंग हुई, तो क्या मोहनलाल को पता नहीं था कि वह क्या शूट कर रहे हैं. इस के बाद अब मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में दो फाड़ की खबरें आ रही हैं.

बहरहाल, पूरे सप्ताह में इस फिल्म ने हिंदी क्षेत्रों में महज दो करोड़ रुपए ही कमाए. मगर मलयालम में इस ने 86 करोड़ रुपए कमा लिए.

इस फिल्म के लिए मोहनलाल और पृथ्वीराज ने कोई फीस नहीं ली है. फिल्म की कमाई में से दोनों अपना हिस्सा लेंगे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...