वर्ष 2012 में फिल्म अग्निपथ में ऋषि कपूर ने रौफ लाला की निगेटिव भूमिका निभा कर दर्शकों की काफी प्रशंसा बटोरी. अब वे फिल्म औरंगजेब में पुलिस औफिसर की भूमिका में हैं. इस किरदार में?भी खलनायक की झलक है. ऋषि कपूर मौजूदा वक्त के खलनायक के रूप में उभर रहे हैं. अच्छी बात है कि वे वक्त के साथसाथ खुद को ढाल रहे हैं. यही वजह है कि उन्होंने फना, नमस्ते लंदन, लव आजकल, दो दूनी चार आदि फिल्मों में काम किया है. कई दूसरे कलाकारों की तरह गुमनाम जिंदगी नहीं बिता रहे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...