साधारण सी दिखने वाली रोहिणी को सोशल मीडिया पर एक लड़का मिला जिस ने अपनी मीठीमीठी बातों से रोहिणी को असाधारण साबित कर के उसे अपने प्यार के झांसे में फंसा लिया. धीरेधीरे बात पिक्स एक्सचेंज, वीडियो कौल तक पहुंच गई. एकदूसरे को गिफ्ट्स भेजे जाने लगे. दोनों बाहर मिलने लगे. रोहिणी को यह सब बहुत अच्छा लग रहा था लेकिन लड़के के दिमाग में कुछ और ही खिचड़ी पक रही थी. उस का उद्देश्य रोहिणी से पैसे ऐंठना था और जब उस ने देखा कि रोहिणी उस के झांसे में आ चुकी है तो उस ने रोहिणी की चाहत का फायदा उठाया और उस की फोटोज वायरल करने की धमकी दे कर उस को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.

यहां गलती किस की है? उस लड़के की कि वो फ्रौड है उस ने रोहिणी को ट्रैप में फंसाया या फिर रोहिणी की कि साधारण होते हुए भी खुद को किसी दूसरे की नजरों में असाधारण साबित करने की चाहत में वह बिना किसी जानपहचान के, किसी अनजान लड़के पर विश्वास कर के, घर वालों को बिना बताए इतना आगे बढ़ गई. और इस गलती ने रोहिणी को मुसीबत में डाल दिया और वह उस लड़के के जाल में फंस गई.

2 + 2 = 4 ही होगा, 5 होने की चाहत न रखें

लड़कियों को यह समझने की जरूरत है कि 2 + 2 = 4 ही होगा, 5 की चाहत रखने से निराशा, स्ट्रैस और धोखे के अलावा कुछ हाथ नहीं लगेगा. आप जो हैं खुद को वैसे ही स्वीकार करें. दूसरों से तारीफ या वेलिडेशन या विलासिता की चाह में कुछ भी गलत कर के भले ही थोड़े समय के लिए कुछ अर्जित हो जाए और वह क्षणिक रूप में सुख भी दे दे लेकिन यह तय है कि अंत में वो दुख और परेशानी में ही तब्दील होगा.

औनलाइन प्यार के ट्रैप में फंसती लड़कियां

कुछ दिन पहले रांची के साइबर क्राइम ब्रांच में एक 25 साल की पढ़ीलिखी युवती मैरिज साइट के जरिए एक लड़के द्वारा 7 लाख रुपये ठगने की रिपोर्ट लिखाने आई. युवती ने बताया कि मैरिज साइट पर उसे एक लड़के का प्रोफाइल पसंद आया. फोन नंबर एक्सचेंज हुए और दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई. दोनों जल्द ही मिलने भी वाले थे लेकिन इसी बीच लड़के ने बताया कि वह दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ा गया है और इस बाबत लड़की से 7 लाख रुपए ठग लिए और पैसे लेने के बाद उस ने अपना प्रोफाइल भी डिलीट कर दिया. अब लड़की के पास पछताने के अलावा कुछ नहीं बचा.

औनलाइन प्यार की थोड़े दिनों की चैटिंग और बातचीत में लड़कियां इतनी इमोशनल हो जाती हैं कि लड़कों द्वारा कहीं फंस जाने की बात कहे जाने पर तुरंत विश्वास कर लेती हैं और पैसे का भुगतान कर देती हैं जैसे ही पैसे का भुगतान होता है वह फेक प्रोफाइल दिखना बंद हो जाता है और उस के बाद यह समझ में आता है कि औनलाइन प्यार के चक्कर में वह अपना पैसा गवां बैठी है.

रहें सावधान

आजकल डेटिंग ऐप पर भी लड़कियों के साथ कई तरह के फ्रॉड हो रहे हैं. इसलिए किसी भी डेटिंग ऐप या सोशल मीडिया ऐप पर बहुत सावधान रहने की जरूरत है –

* किसी अनजान लड़के से किसी भी होटल, गेस्ट हाउस या अकेले में बिलकुल न मिलें.

* पब्लिक प्लेस पर भी अचानक टकरा गए किसी अनजान से दोस्ती न करें. उस की औफर की कोई ड्रिंक, चाय, कौफी न पिएं.

* डेटिंग ऐेप पर मिले किसी व्यक्ति का का प्रोफाइल अच्छे से चेक करें. उस के अन्य सोशल मीडिया एप्स चेक करें. उस की कंपनी, काम धंधे के बारे में सारी जानकारी लें. उस के बारे में उस से जुड़ी हर जानकारी जुटा लें.

* डेटिंग ऐप पर मिले व्यक्ति से पहली मुलाकात पब्लिक प्लेस पर ही करें.

* अकेली, सैक्शुअली डिप्राइव्ड, रिलेशनशिप की चाहत रखने वाली बहुत डेसपेरेट लड़कियों के ट्रैप में फंसने के चांस ज्यादा होते हैं. इसलिए अपनी इच्छाओं पर काबू रखें, दुख और अकेलेपन के कारण फ्रौड में न फंसें. अकेलेपन से उबरने का कोई क्रिएटिव तरीका ढूंढें.

काबिलियत के अनुसार जो मिला है उस में खुश रहें

कई बार पढ़ीलिखी, आत्मनिर्भर लड़कियां भी भावनात्मक निर्भरता और जल्दी आगे बढ़ने की चाहत में अपना सबकुछ गंवा बैठती हैं. लड़कियों को यह समझने की जरूरत है कि हर किसी को सब कुछ नहीं मिलता. आप सिर्फ ग्रेजुएट हैं तो उसी के अनुसार आप की नौकरी और सैलरी होगी, अगर आप अपनी काबिलियत से ज्यादा की चाहत रखेंगे तो कुछ हासिल नहीं होगा बल्कि जो है उसे भी गंवा देंगे.

अपनी क्षमताओं और काबिलियत के अनुसार अपनी चाहतों की लिस्ट बनाएं. अपनी काबिलियत के अनुसार जो मिल रहा है उस में सेटिस्फाइड रहें. जब कोई भी अपनी काबिलियत से ज्यादा की चाहत रखता है तो उस के गलत राह में या धोखे में फंसने के चांसेज उतने ज्यादा बढ़ जाते हैं. काबिलियत के अनुसार जो मिला है उस में खुश रहें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...