20 सितंबर से शुरू हुए सितंबर माह के तीसरे सप्ताह में जबरदस्त उठा पटक रही. 15 अगस्त को प्रदर्शित हिंदी फिल्म ‘‘स्त्री 2’’ के सामने कोई फिल्म टिक नहीं पा रही थी. पिछले एक माह से ‘स्त्री 2’ लगातार बौक्स औफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाते हुए 600 करोड़ रूपए के आंकड़े तक भी पहुंच गई. फिल्म ‘‘स्त्री 2’’ के निर्माता ने तो कई हाथ आगे निकलते हुए विकीपीडिया’ पर ऐलान किया है कि उन की फिल्म 854 करोड़ कमा चुकी है, अब यह आंकड़े कहां से आए, यह तो निर्माता ही जाने. मगर ‘राष्ट्रीय सिनेमा दिन’’ 20 सितंबर को प्रदर्शित मराठी भाषा की फिल्म ‘‘नवरा माझा नवसाचा 2’ ने पूरे महाराष्ट्र में ‘स्त्री 2’, ‘युध्रा’, ‘कहां से शुरू कहां खत्म’ इन सभी हिंदी की फिल्मों को बौक्स औफिस पर धूल चटा दी.

‘स्त्री 2’’ की सफलता का गुणगान करने में मदमस्त लोगों ने भी सपने में नहीं सोचा था कि सचिन पिलगांवकर निर्देशित कामेडी मराठी फिल्म ‘‘नवरा माझा नवसाचा 2’ आते ही बौक्स औफिस पर उन की फिल्म का विकेट उखाड़ जाएगा. सितंबर माह के तीसरे सप्ताह मराठी भाषा की फिल्म ‘नवरा माझा नवसाचा 2’’ ने महाराष्ट्र में ऐसा हंगामा बरपाया, जिस के चलते मुंबई व महाराष्ट्र के सिनेमाघरों ने मराठी ब्लौकबस्टर फिल्म ‘‘नवरा माझा नवसाचा’’ को समायोजित करने के लिए युधरा, कहां शुरू कहां खत्म व स्त्री 2’ के शो कम कर दिए.

शुक्रवार,20 सितंबर को सिनेमा दिन के अवसर पर निन्यानबे रूपए की टिकट दर के चलते मराठी फिल्म के साथ ही हिंदी की फिल्में भी कुछ कमाई कर गईं. मगर शनिवार 21 सितंबर को टिकट दर सामान्य होते ही सभी फिल्मों के बौक्स औफिस कलेक्शन में जबरदस्त गिरावट आई, जबकि मराठी फिल्म ‘‘नवरा माझा नवसाचा 2’’ का बौक्स औफिस कलेक्शन बढ़ गया.

‘नवरा माझा नवसाचा 2’ ने 20 सितंबर को एक करोड़ 85 लाख रूपए ही एकत्र किए थे, मगर 21 सितंबर शनिवार को इस फिल्म ने ढाई करोड़़ एकत्र किए. तो वहीँ रविवार, 22 सितंबर को इस मराठी फिल्म ने लगभग 4 करोड़ एकत्र किए. वह भी सिर्फ मुंबई व महाराष्ट्र में, जबकि 22 सितंबर, रविवार को पूरे देश में ‘स्त्री 2’ साढ़े 4 करोड़ एकत्र कर पाई. इस से अंदाजा लगाया जा सकता है ‘‘स्त्री 2’’ को मराठी भाषा की छोटे बजट की फिल्म ‘‘नवरा माझा नवसाचा 2’ से कितनी बड़ी टक्कर मिल रही है.

हालात यह हो गए हैं कि हर सिनेमाघर मालिक अपने यहां हिंदी फिल्मों के शो कम या खत्म कर मराठी फिल्म ‘नवरा माझा नवसाचा 2’ के शो बढ़ाने पर मजबूर हो रहा है. सितंबर माह के तीसरे सप्ताह के 7 दिन के अंदर मराठी फिल्म ‘‘नवरा माझा नवसचा 2’’ ने 14 करोड़ 36 लाख झपए कमा कर नया रिकौर्ड बना डाला. वहीं 24 सितंबर को ‘स्त्री 2’ ने महज 30 लाख रूपए ही कमाए.

सितंबर माह के तीसरे सप्ताह, 20 सितंबर को प्रदर्शित निर्देशक रवि उदयवार की फिल्म ‘‘युधरा’’ ने ‘सिनेमा दिवस’ पर 99 रूपए की टिकट का फायदा उठाते हुए लगभग साढ़े चार करोड़ रूपए कमा लिए थे. लेकिन उस के बाद इस की हालत पतली होती गई और पूरे 7 दिन के अंदर यह फिल्म महज 10 करोड़ रूपए ही कमा सकी, इस में से निर्माता की जेब में बामुयिकल 4 करोड़ ही जाएंगे. जबकि इस के निर्माण में 50 करेाड़ रूपए खर्च हुए हैं.

इस तरह इस फिल्म से निर्माता फरहान अख्तर और रितेश सिद्धवानी पूरी तरह से घाटे में है. ज्ञातब्य है कि फिल्म ‘‘युधरा’’ में सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव सच्चर और मालविका मोहन की अहम भूमिकाएं हैं. 20 सितंबर के बौक्स औफिस आंकड़े आते ही फिल्म के हीरो सिद्धांत चतुर्वेदी ने बड़ेबड़े दावे करना शुरू कर दिया था, मगर उन के सारे दावे पानी का बुलबुला ही साबित हुए.

तीसरे सप्ताह में ही 20 सितंबर को निर्माता विनोद भानुशाली और निर्देषक सौरभ दास गुप्ता की फिल्म ‘‘कहां से शुरू कहां खत्म’’ ने सिनेमा दिवस के अवसर पर 99 की टिकट का लाभ उठाते हुए लगभग सवा करोड़ रूपए कमा लिए थे, पर दूसरे दिन से इसे दर्शक मिलने मुश्किल हो गए और पूरे सप्ताह भर में यह फिल्म महज ढाई करोड़ रूपए ही कमा सकी, जिस से निर्माता की जेब में एक करोड़़ रूपए भी नहीं आएंगे.

इस फिल्म के बौक्स औफिस पर बुरी तरह से असफल होने का निर्माता विनोद भानुशाली को दोहरा नुकसान हुआ है. एक तरफ तो फिल्म के निर्माण में खर्च की गई पूरी रकम डूब गई, तो दूसरी तरफ उन की बेटी व मशहूर गायिका ध्वनि भानुशाली का अभिनय कैरियर शुरू होते ही डूब गया. विनोद भानुशाली ने आीम गुलाटी के साथ अपनी बेटी ध्वनि भानुशाली को हीरोइन ले कर इस फिल्म का निर्माण किया था.

मजेदार बात यह है कि इस फिल्म की पीआर का दावा था कि यह फिल्म बौक्स औफिस पर सुपर डुपर होगी और इसी के चलते उन्होने ध्वनि भानुशाली का इंटरव्यू नहीं करवाया था. वैसे यह पीआर कंपनी कई फिल्मों व कलाकारों की नैय्या डुबा चुकी है. पर इस पर आरोप नहीं लगते, क्योंकि फिल्म निर्माता या कलाकार अपने पीआर की कोई जवाब देही ही तय नहीं कर रहे हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...