सवाल –
मेरी शादी को 4 साल हो चुके हैं और हमारा एक बेटा भी है. पहले मेरे पति जब भी जौब से घर आते तब वे सबके साथ बैठना पसंद करते थे और मुझे भी बाहर घूमाने ले जाते थे. पर कुछ समय से वे घर आते ही मुझे कमरे में बुला कर सैक्स करने को बोलते हैं. पहले तो मुझे नौर्मल लगा पर धीरेधीरे मुझे महसूस हुआ कि वे सैक्स एडिक्ट बनते जा रहे हैं जिस वजह से उन का अपने काम में भी ध्यान नहीं लगता. मुझे डर है कि वे अपनी इस एडिक्शन के चलते किसी और के साथ संबंध न बनाने लग जाएं.
जवाब –
आप बेवजह परेशान हो रही हैं. पुरुषों में स्ट्रैस रिलीज करने में सैक्स नंबर वन पर आता है. सैक्स एडिक्शन के शिकार ज्यादातर वे लोग होते हैं जिन्हें सैक्स करने के लिए पार्टनर नहीं मिलता या अपने पार्टनर से नाखुश होते हैं.
पत्नी होने के नाते आप को अपने पति के साथ सैक्स में इन्वौल्व होना चाहिए. उन के साथ बैठ कर, आराम से उन से उन की कोई प्रौब्लम है तो सौल्व करने कि कोशिश करनी चाहिए. सैक्स में जब आप पूरा सहयोग देंगे तो उन के सैक्स डिजायर अपनेआप कम होंगे. जैसा कि आप कह रहे हैं घर आते ही कमरे में सैक्स करने को बोलते हैं, ऐसा भी नहीं करेंगे, क्योंकि यदि आप पति के साथ नाईट सैक्स या अर्ली मोर्निंग सैक्स करती हैं तो सैक्स के लिए उन की आतुरता कम हो जाएगी.
इस के अलावा आप उन को कहीं बाहर घूमने जाने को कहिए जहां आप दोनों एकदूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिता पाएं. ऐसा करने से उन के काम का स्ट्रैस कम होगा और उन को आप के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने को मिलेगा.
उन के साथ सिर्फ सैक्स न करें बल्कि सैक्स से पहले उन से प्यार भरी बातें करें और उन के दिल की बात को समझें कि आखिर उन के दिल और दिमाग में किस तरह के विचार आ रहे हैं. इस से आप दोनों एक-दूसरे के और नजदीक आने लगेंगे और वे किसी और के बारे में नहीं सोच पाएंगे.
इसके बाद भी अगर आपको लगे कि उनकी सेक्स एडिक्शन कम नहीं हो रही और वे अब भी हर समय बस सेक्स के बारे में सोचते रहते हैं तो आपको अपने फैमिली डाक्टर या फिर किसी सेक्स स्पेशलिस्ट से ज़रूर मिलें.