संघर्ष में आदमी अकेला होता है और सफलता में दुनिया उस के साथ होती है. ये बात सच है जिसजिस पर ये जग हंसा है, उसी ने एक दिन इतिहास लिखा है. लेकिन जो लोग इतिहास रच चुके हैं क्यों न उन के अनुभवों से सीखते हुए आगे बढ़ें और हम भी उन से इतिहास रचने का जज्बा लें. जैसे कि भारतीय हौकी के भूतपूर्व खिलाड़ी एवं कप्तान मेजर ध्यान चंद ने कहा था कि जीवन में जीत और हार तो होती रहती है, लेकिन हार हमेशा निराशा नहीं देती बल्कि आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी करती है. अगर हम इसे अपने जीवन में उतार लें तो कभी निराश नहीं होंगे. और यही बात अभी हाल ही में वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली हमारी इंडियन टीम ने भी साबित करके दिखाई है.

उन के लिए समय बड़ा बलवान होता है

सफल लोग हमेशा अपना हर काम समय पर करते हैं और कल पर नहीं टालते. यही उन की सफलता की सब से बड़ी कुंजी होती है.

सेल्फ कौन्फिडेंस भी होता है

ऐसे लोगों को खुद पर पूरा विश्वास होता है. कई बार असफल होने पर भी वे निराश नहीं होते बल्कि इसे एक एक्सपीरियंस की तरह लेते हैं. अगली बार और भी ज्यादा जोश से तैयारी करते हैं और सफल होते हैं.

बोलने से ज्यादा सुनने की कला में होते हैं माहिर

कहते हैं न कि समझदारी इसी में है कि कुछ भी बोलने से पहले सामने वाले की सुन लेना चाहिए और फिर अपनी प्रतिक्रिया देनी चाहिए. सफल लोग यही करते हैं. वह अपनी अपनी नहीं कहते बल्कि सामने वाले की बात को सुन कर समझ कर ही किसी नतीजे पर पहुंचते हैं.

अपनों के लिए निकालते हैं समय

हम यहां बिजी थे वहां बिजी थे. ये सब तो बहाने हैं. अपनों के लिए टाइम मिल ही जाता है. जैसे की अभी हाल ही में सब ने देखा के वर्ल्ड कप 2024 में किस तरह विराट कोहली ने मैच जीतते ही अपने बिजी टाइम में से मैदान पर ही फोन निकाल कर अपनी बीवी और बेटी से बात की. सफल लोग ऐसा ही करते हैं वे अपनी सफलता में अपनी फैमिली को साथ ले कर चलते हैं तभी उन्हें मुश्किलों से उबरने में अपनी फैमिली का पूरा सपोर्ट भी मिलता है और यही बात उन की कामयाबी खूबसूरत बना देती है.

न्यू स्किल्स सीखते हैं

आज के समय में आ कर आप एक सफल व्यक्ति बनना चाहते हैं तो आप को अपनी स्किल सीखना बेहद ही जरूरी है. इसलिए आप को पहले ऐसी स्किल गेन करनी चाहिए जो आप को आसानी से पैसा कमा कर दे सके इसलिए आप पहले नौलेज लें फिर पैसा कमाने के बारे में सोचें.

दुनिया को बनाएं अपना विश्वविद्यालय

सीखना कभी बंद न करें. हर किसी से कुछ न कुछ सीखा जा सकता है, इसलिए हर दिन कुछ नया ज्ञान प्राप्त करने का प्रयास करें.

सफलता क्रमिक है

रातोंरात सफलता मिलना वाकई दुर्लभ है. ज़्यादातर लोगों को एक बेहतरीन कैरियर बनाने में सालों, यहां तक कि दशकों लग जाते हैं. इस का रहस्य हर दिन कड़ी मेहनत करना है, और याद रखें कि छोटीछोटी जीत भी आप के जीवन को काफी हद तक बेहतर बना सकती है. समय के साथ, आप खुद को बड़े से बड़े लक्ष्य हासिल करते हुए पाएंगे.

जो दूसरों से जलते नहीं

सफल लोग दूसरों को देख जलते नहीं बल्कि उन से सीखने की कोशिश करते हैं. सिर्फ उन की सफलता से ही नहीं बल्कि गलतियों से भी सीखते हैं.

रहते हैं कूल कूल

अपने गुस्से पर कंट्रोल कर के मन को शांत रखना भी एक कला है जिसे सीखना बहुत जरुरी होता है. इस वजह से हम विपरीत परिस्थितयों का भी आसानी से मुकाबला कर माइंड को कूल रख के एक सही फैसले पर पहुंच सकते हैं.

प्लानिंग करते हैं फिर आगे बढ़ते हैं

कहते है न कि अपने हर कदम क साथ आगे लेने वाले चार कदम के बारे में पहले ही सोचने वाले लोगों को सफलता जल्दी मिलती है. ये बात सही भी है इसलिए अपने फ्यूचर प्लान पर पहले से ही काम कर लें और बैकअप प्लान भी बनाएं ताकि आप को पता हो कि एक बार असफल होने पर वापसी का रास्ता कहां से हो कर गुजरेगा.

अपनी हैल्थ के लिए सजग होते हैं

अगर आप शरीर से और मन से फिट है तभी आप अपने रस्ते में आने वाली बाधाओं को पार कर के सफलता हासिल करेंगे. हर सफल व्यक्ति अपनी सेहत का पूरा धयान रखता है.

मेहनती होते हैं

मेहनत सफलता की सब से बड़ी कुंजी होती है और आलस दुश्मन. इसलिए सफल लोगों के पीछे कई साल की कड़ी मेहनत है जो उन्हें सफलता के दरवाजे तक ले कर जाती है इसलिए मेहनत करने में कोई कमी न छोड़ें.

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती

भले ही आप की हार तय हो लेकिन कोशिश करने से हार भी कब जीत में बदल जाएगी कुछ कहा नहीं जा सकता.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...