बौलीवुड ऐक्ट्रैसेस खूबसूरती की मिसाल मानी जाती हैं. इन में से बहुत सी ऐक्ट्रैसेस के लिए उम्र तो, बस, एक संख्या सी है. इन ऐक्ट्रैसेस को ‘एजलेस ब्यूटी’ कहना परफैक्ट होगा. साल दर साल वे जैसे यंग होती जा रही हैं. खुद को जवां रखने के लिए ये ऐक्ट्रैसेस योगा से ले कर खानपान और लाइफस्टाइल पर पूरा फोकस करती हैं. नतीजा यह है कि 50-60 साल पार करने के बाद भी उन के चेहरे पर अलग ही ग्लो दिखता है. अपनी दिलकश अदाओं और पर्सनैलिटी के दम पर वे सालों से बौलीवुड पर राज करती आ रही हैं और आगे भी करती रहेंगी.

शोख और हसीन भाग्यश्री

भाग्यश्री उन ऐक्ट्रैसेस में से एक हैं जिन पर उम्र का असर होता दिखाई ही नहीं देता. सलमान खान के साथ ‘मैंने प्यार किया’ से डैब्यू कर एक झटके में दिल चुरा लेने वाली इस अदाकारा ने बहुत जल्दी इंडस्ट्री को बायबाय कह दिया था लेकिन इस के बावजूद उन्हें चाहने वालों में कमी नहीं हुई. आज भी उन की खूबसूरती देख लोग फिदा हैं. 55 साल की हो कर भी जिस तरह से ये अदाकारा 30 साल की हसीना की तरह शोख, जवां और खिलीखिली नजर आती हैं, उन्हें देख तो यंग लड़कियों को भी रश्क हो जाए.

भाग्यश्री का जन्म महाराष्ट्र के सांगली के शाही परिवार में हुआ था. उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत अमोल पालेकर के सीरियल ‘कच्ची धूप’ से की थी. 1989 में ‘मैंने प्यार किया’ से जब भाग्यश्री ने फिल्मों में कदम रखा तो उन की सादगी पर हर कोई फिदा हो गया था. आज भी अभिनेत्री की खूबसूरती में कोई कमी नहीं आई है. वे सोशल मीडिया पर अपनी प्यारीप्यारी तसवीरें डालती रहती हैं.

अपनी इस एवरग्रीन ब्यूटी को बरकरार रखने के लिए ये अदाकारा महंगे ब्यूटी ट्रीटमैंट्स और प्रोडक्ट्स पर हजारों रुपए खर्च करने से ज्यादा घरेलू नुस्खों और हैल्दी डाइट को अपनाना ज्यादा पसंद करती हैं. अपने ब्यूटी टिप्स को वे सोशल मीडिया पर भी फैन्स के साथ साझा करती रहती हैं. ये तरीके इतने आसान और पौकेटफ्रैंडली होते हैं कि इन्हें लोग काफी पसंद करते हैं.

अपनी स्किन को यूथफुल रखने के लिए भाग्यश्री डाइट का खास खयाल रखती हैं जो कोलेजन को बूस्ट करता है और स्किन इलास्टिसिटी मेनटेन रखता है. उन्होंने शेयर किया था कि साइट्रस फ्रूट्स, बेरीज, काजू, टमाटर, पत्तेदार सब्जियां, सी-फूड और बोन ब्रोथ कोलेजन को बढ़ाते हैं. ये फाइन लाइन्स और झुर्रियों को दूर रखते हैं और त्वचा को जवां बनाए रखने में मदद करते हैं.

हौट और फिट संगीता बिजलानी

9 जुलाई, 1960 में मुंबई में जन्मी संगीता बिजलानी 63 साल से ऊपर की हैं. इतनी उम्र होने के बाद भी संगीता ने खुद को एकदम फिट रखा है. 90 के दशक में अपनी खूबसूरती और अभिनय से संगीता बिजलानी ने एक खास पहचान बनाई थी. संगीता ने महज 20 साल की उम्र में मिस इंडिया का खिताब पा लिया था. हाल ही में व्हाइट टौप और जींस में उन का वीडियो वायरल हुआ जिस में वे 20-5 साल से अधिक की नहीं लग रही थीं. उन की शोखी और खूबसूरती देखने लायक है.

संगीता ने अपने मौडलिंग कैरियर की शुरुआत 16 साल की उम्र में की थी. उन्होंने निरमा और पौंड्स सोप सहित कई विज्ञापनों में काम किया. साल 1980 में संगीता ‘मिस इंडिया’ चुनी गई थीं. संगीता ने बौलीवुड में अपने कैरियर की शुरुआत वर्ष 1988 में प्रदर्शित फिल्म ‘कातिल’ से की थी. आज भी वे सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तसवीरें शेयर कर लोगों को दीवाना बना देती हैं. संगीता हाल ही में एक इवैंट में पहुंचीं जहां उन की ब्यूटी देख कर हरकोई दंग रह गया. वे भले ही ऐक्टिंग से दूर हैं लेकिन इवैंट में अकसर उन को देखा जाता है.

ग्रेसफुल ऐक्ट्रैस तब्बू

80 के दशक से बौलीवुड पर राज करने वाली अभिनेत्री तब्बू आज भी अपनी खूबसूरती और अदाकारी से लोगों का दिल जीत लेती हैं. 53 बरस की अभिनेत्री ने छोटी उम्र से ही अपने फिल्मी सफर की शुरुआत कर ली थी. तब्बू ने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है. तब्बू ने शुरुआत से ही अपने हरेक किरदार में जान फूंकी है. तब्बू उम्र की हाफ सैंचुरी पार कर चुकी हैं लेकिन इस के बावजूद उन के चेहरे पर ऐज के साइन्स का अतापता भी नजर नहीं आता है. बौलीवुड की मोस्ट ग्रेसफुल ऐक्ट्रैस तब्बू अब तक कुंआरी हैं. पिछले साल तब्बू ने ‘भूल भुलैया 2’ में अपनी ऐक्टिंग से दिल जीता. उन के खाते में इस वक्त कई बड़े प्रोजैक्ट हैं. बढ़ती उम्र और हार्मोनल चेंज के बावजूद तब्बू काफी जवां दिखती हैं.

अपनी फिटनैस सीक्रेट्स शेयर करते हुए तब्बू ने कहा था कि हर किसी को सुंदर दिखने के लिए दिनभर में 8-10 गिलास पानी जरूर पीना चाहिए. पानी पीने से बौडी के टौक्सिन्स फ्लशआउट हो जाते हैं और त्वचा पर निखार आता है. तब्बू अपने दिन की शुरुआत नीबूपानी से करती हैं. वे गरम पानी में नीबू का रस या फिर शहद मिला कर पानी पीती हैं. इस से स्किन ग्लो करती है और बौडी फिट रहती है. तब्बू को फेशियल या कैमिकल बौडी स्क्रब पसंद नहीं है. वे नहाने से पहले एक्सफोलिएटर के तौर पर समुद्री नमक और वैसलीन का इस्तेमाल करती हैं. ये टैन्ड त्वचा और काले धब्बों से छुटकारा दिलाते हैं.

दिलकश अदाओं वाली माधुरी दीक्षित

बौलीवुड की धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित भी 55 साल से ऊपर की हैं. लेकिन आज भी उन की तसवीरों को देख कर अंदाजा लगाना मुश्किल है कि उन की उम्र क्या है. उन के चेहरे की ताजगी और शोखी देखने लायक होती है. अपनी ग्लोइंग स्किन और दिलकश अदाओं से वे आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं.

इस उम्र में भी माधुरी न सिर्फ खूबसूरत लगती हैं बल्कि वे पूरी तरह फिट और शेप में भी हैं. उन्होंने अपने फिगर को काफी मेंटेन कर रखा है. माधुरी ने 1984 में आई फिल्म ‘अबोध’ से अपना बौलीवुड डैब्यू किया. लेकिन इस के 4 साल बाद आई फिल्म ‘तेजाब’ से उन्हें पहचान मिली. 90 के दशक में माधुरी की गिनती बौलीवुड की टौप अभिनेत्रियों में होती थी. आज भी वे इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. इन दिनों वे टीवी में प्रसारित होने वाले बहुत से रिऐलिटी शोज में बतौर गेस्ट और जज नजर आ रही हैं.

माधुरी दीक्षित को फिटनैस से बहुत प्यार है. लौकडाउन के वक्त में भी घर पर रह कर कैसे वर्कआउट रूटीन को फौलो किया जा सकता है, माधुरी इस से जुड़े वीडियोज शेयर किया करती थीं. माधुरी दीक्षित की फिटनैस का एक प्रमुख सीक्रेट उन का डांस भी है. वे कई सालों से कथक डांस कर रही हैं और डांस अभ्यास कभी भी नहीं छोड़ती हैं. माधुरी की परफैक्ट फिगर का सीक्रेट ऐक्सरसाइज और डांस है.

माधुरी ने कई इंटरव्यूज में इस बात का जिक्र किया है कि वे फिट रहने के लिए बैलेंस डाइट लेती हैं. माधुरी हैवी मील्स खाने की जगह छोटेछोटे मील्स खाती हैं. माधुरी अपनी डाइट में नारियल पानी जरूर शामिल करती हैं. इस के अलावा भी वे अपने लिक्विड इनटेक का पूरा ध्यान रखती हैं. जंक फूड, ज्यादा तलीभुनी चीजों से वे दूर रहने की कोशिश करती हैं. बौडी को डिटौक्स करने के लिए माधुरी हर्बल टी पीती हैं. स्किन को ग्लोइंग बनाए रखने के लिए माधुरी अपनी डाइट पर भी ध्यान देती हैं और स्किन केयर रूटीन को भी फौलो करती हैं.

दुनिया की सब से खूबसूरत महिला ऐश्वर्या

ऐश्वर्या राय बच्चन दशकों से अपनी खूबसूरती से दुनिया को दीवाना बना रही हैं. वे दुनियाभर की युवा महिलाओं के लिए एक प्रेरणा हैं. ऐश्वर्या राय की त्वचा 50 की उम्र में भी 25 जैसी दिखती है. उन्होंने अपने कई इंटरव्यूज में इन बातों को ले कर चीजें शेयर की हैं कि आखिर उन की ऐसी स्किन के पीछे क्या राज है.

एक इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या ने बताया था कि वे हेल्दी स्किन के लिए रोजाना 8 गिलास पानी पीती हैं. इस से स्किन में ग्लो भी आता है. ऐश्वर्या राय ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे घर का खाना पसंद करती हैं और साथ ही, अपनी कैलोरी को भी मौनीटर करते रहती हैं. उन्होंने बताया कि वे अधिक जंक फूड्स का सेवन नहीं करती हैं. साथ ही, ऐश्वर्या को अरोमाथेरैपी बेहद पसंद है, खासतौर पर हैल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए.

ओल्ड इस गोल्ड रेखा

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में जब भी ‘ओल्ड इज गोल्ड’ की बात होती है तो साउथ की सुंदरी भानुरेखा गणेशन यानी कि रेखा का जरूर जिक्र होता है. इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री रेखा 69 की हैं. उन की पहली फिल्म ‘अंजाना सफर’ थी जिस की शूटिंग 1969 में हुई थी. लेकिन किसी वजह से वह फिल्म 10 साल बाद ‘दो शिकारी’ के नाम से रिलीज हुई थी. उस फिल्म में उम्र में 25 साल बड़े ऐक्टर विश्वजीत के साथ 15 साल की रेखा के एक किसिंग सीन ने रेखा को रातोंरात चर्चित कर दिया था, जिस का जिक्र रेखा के जीवन पर लिखी गई किताब ‘रेखा द अनटोल्ड स्टोरी’ में भी किया गया है. छोटी सी उम्र में अपने से 25 साल बड़े हीरो को किस कर उन्होंने तहलका मचा दिया था. तब से ले कर आज तक रेखा के दीवाने लाखों लोग हैं. ‘इन आंखों की मस्ती के मस्ताने हजारों हैं…’ जैसे गाने आज भी लोगों की जबान पर हैं.

चुलबुली जूही चावला

जूही चावला बौलीवुड की उन खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक है जिन पर उम्र का प्रभाव पड़ता नहीं दिख रहा. 30 साल पहले मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली जूही चावला की खूबसूरती में अब भी कोई कमी नहीं आई है. अपनी स्किन और हैल्थ को ले कर जूही बहुत ज्यादा केयरिंग हैं. आप को शायद जान कर यकीन न आए कि जूही की उम्र 55 साल से ऊपर है.

हौट एंड सैक्सी मलाइका अरोड़ा

मलाइका अरोरा 50 साल की उम्र में बिलकुल यंग लगती हैं. वे हर तरह की स्टाइलिश व बोल्ड ड्रैस पूरे कौन्फिडेंस के साथ कैरी करती हैं. वे इतनी यंग और फिट रहने के लिए अपनी डाइट और लाइफस्टाइल का बहुत ध्यान रखती हैं और जिम में खूब वर्कआउट करती नजर आती हैं. उन के वर्कआउट के वीडियो अकसर सोशल मीडिया पर नजर आते हैं.

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...