सवाल

बच्चों के साथ टाइम स्पैंड नहीं कर पाता क्या करूं?

जवाब

मेरे 2 बच्चे हैं. एग्जाम खत्म हो चुके हैं. नैक्स्ट क्लास अभी शुरू नहीं हुई है. फिलहाल घर पर ही रहते हैं. वाइफ का देहांत पिछले साल हो गया. मेरी मां जिन की उम्र 66 साल है उन की देखरेख करती हैं. मैं जितना हो सकता है बच्चों के साथ टाइम स्पैंड करता हूं. लेकिन जौब ऐसी है कि मु?ो अकसर दिल्ली से बाहर मीटिंग के लिए जाना पड़ जाता है. बच्चे घर में शैतानी करते हैं तो मम्मी डांटती हैं. अब उन की उम्र हो गई है, ज्यादा भागदौड़ नहीं कर सकतीं. बच्चे फिर भी मोबाइल से चिपके रहते हैं. मु?ो यह भी अच्छा नहीं लगता. आप ही बताएं कि मैं क्या करूं जिस से बच्चों का ध्यान दूसरी ओर लगे?

आप की जो समस्या है उस में बच्चों की कोई गलती नजर नहीं आ रही. आप अपने काम में बिजी रहते हैं. बच्चों की दादी बच्चों के साथ खेलकूद नहीं कर सकतीं. बच्चे शरारत करते हैं तो उन्हें डांट देती हैं. अब बच्चों से हम बड़ों की तरह व्यवहार की उम्मीद नहीं कर सकते. उन्हें कुछ न कुछ करने के लिए चाहिए, जो नहीं मिलता तो वे मोबाइल से अपना दिल बहलाने लगते हैं लेकिन बच्चों का ध्यान मोबाइल डिवाइस से हटाना बहुत जरूरी है.

इस के लिए आप कुछ प्रयत्न कर सकते हैं, जैसे उन्हें कुछ नए बोर्ड गेम्स, कला सामग्री, कलरिंग बुक्स, पिक्चर-स्टोरी बुक्स ला कर दें. इन के साथ नईनई एक्टिविटी में उन्हें बिजी रखें.

आउटडोर गेम्स में उन्हें बिजी रखें. बच्चों के साथ आप गार्डनिंग करें और उन्हें इस के गुर सिखाएं. इस के अलावा आप बच्चे को साइकिल चलाना सिखाएं और उसे डेली कम से कम 15 से 30 मिनट के लिए साइकिल चलाने के लिए प्रेरित करें. आप बच्चों को बैडमिंटन, क्रिकेट और अन्य गेम्स के लिए भी मोटिवेट कर सकते हैं.

यदि आप बच्चे को अपना पूरा समय नहीं दे पा रहे हैं तो पूरी जांचपड़ताल के बाद या कोई जानपहचान वालों के बच्चों के साथ खेलनेकूदने के लिए 12-15 साल का बच्चा रख लें, जो सुबह से शाम तक बच्चों के साथ रहे, उन के साथ खेले, उन के साथ अच्छीअच्छी बातें करे. पार्क में उन के साथ रहे, खेले.

आप की समस्या काफी हद तक हल हो जाएगी. उस का काम सिर्फ बच्चों के साथ खेलनाकूदना, उन्हें अलगअलग एक्टिविटी में बिजी रखना होना चाहिए. घर के काम उस से न कराएं. घर के काम के लिए अलग मेड रखें.

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...