सवाल

मैं 30 साल की हूं. पिछले 3 बार से नोटिस कर रही हूं मेरे पीरियड में खून का रंग काला आ रहा है. मैं घबराई हुई हूं. क्या यह बुरा संकेत है. मुझे क्या करना चाहिए?

जवाब

आप के मासिकधर्म के खून का रंग आप के स्वास्थ्य की ओर संकेत करता है. इस से पहले कि आप घबराएं, हम आप को बता दें कि पीरियड ब्लड का रंग अलग होना बिलकुल सामान्य है. उदाहरण के लिए, यह गहरा लाल या भूरा, गुलाबी, ग्रे और काला हो सकता है. बहुत सी महिलाओं को यह चिंता तब होती है जब वे अपने पीरियड्स के खून को काला होते हुए देखती हैं.

एक महिला के पीरियड ब्लड का रंग और बनावट में महीनेदरमहीने या यहां तक कि एक ही पीरियड के दौरान बदलाव आ सकता है. हार्मोनल परिवर्तनों के साथसाथ एक व्यक्ति के आहारजीवनशैलीउम्र और पर्यावरण के कारण यह बदलाव हो सकता है. हालांकि संक्रमणगर्भावस्था और दुर्लभ मामलों में जैसे सर्वाइकल कैंसरअसामान्य रक्त के रंग या अनियमित रक्तस्राव का कारण बन सकता है.

इस बात का ध्यान रहे कि अगर ब्लैक पीरियड ब्लड के साथ असामान्य योनि स्रावदुर्गंध और खुजली हो तो तुरंत डाक्टर से सलाह लें. ऐसे मामलों में देरी न करें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...