सोने के गहने हर महिला के शृंगार का अहम हिस्सा होते हैं. इन गहनों की खूबसूरती, चमक और वैल्यू अलग ही होती है. किसी भी फंक्शन में गोल्ड ज्वैलरी का आकर्षण दूर से ही नजर आता है. जो चीज जितनी ज्यादा महंगी होती है उतनी ही ज्यादा उस की देखभाल और मेंटिनैंस की जरूरत होती है. इसलिए सिर्फ सोने के गहने खरीद लेना और जरूरत के वक्त पहन लेना ही काफी नहीं, बल्कि उसे किस तरह से पहनना है, किस तरह की सावधानियां रखनी हैं और समयसमय पर कैसे उन की देखभाल करनी है, इन बातों का खयाल रखना भी उतना ही जरूरी है.

एक तरफ जहां रोज पहने जाने वाले सोने के गहनों में बारीक धूलमिट्टी फंस कर उन्हें गंदा कर सकती है तो वहीं खास मौकों पर इस्तेमाल किए जाने वाले भारी आभूषण भी लौकर के अंदर रखेरखे थोड़े डल नजर आने लगते हैं.

ऐसे में हम इन गहनों को सुनार के पास ले जा कर साफ करवा सकते हैं. मगर कई बार हमारे पास इतना समय नहीं होता कि हम बाहर जा कर गहनों को साफ करा सकें. ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खे काम आ सकते हैं जिन की मदद से गहने चमका कर आप पैसे और समय दोनों की बचत कर सकती हैं.

सोने के गहनों की सफाई में ध्यान रखने योग्य बातें

सोना प्राकृतिक रूप से एक नरम धातु होता है. इसलिए सोने की वस्तुओं की सफाई के लिए हमें किसी भी तरह की कठोर धातु या फिर स्ट्रौंग कैमिकल का उपयोग नहीं करना चाहिए. अगर आप इस की सफाई में किसी हार्ड चीज का प्रयोग करते हैं तो आप का सोना खराब भी हो सकता है या फिर गल भी सकता है. इसलिए सोने की सफाई घर पर करते समय विशेष ध्यान रखना चाहिए.

सोने के गहनों की चमक समय के साथ धीरेधीरे कम होने लगती है. लेकिन अगर आप समयसमय पर इन की साफसफाई पर ध्यान दें तो ये कभी खराब नहीं होंगे.

आइए जानते हैं सोने के गहनों की घर पर सफाई कैसे की जा सकती है-

  • नमक के पानी से

सोने के गहनों को नमक के पानी से साफ किया जा सकता है. इस के लिए सब से पहले एक बाउल में हलका गुनगुना पानी लें. फिर उस में एक चम्मच नमक डाल कर उस में सोने के गहनों को डालें. थोड़ी देर बाद नमक के पानी से निकाल कर उस को हलके हाथों से साफ करें. अब साफ पानी से धो कर मुलायम कपड़े से सुखाएं. आप देखेंगे कि आप का सोने का गहना साफ हो गया है.

  • अमोनिया से गहनों की सफाई

अमोनिया से सोने के गहनों की सफाई के लिए सब से पहले एक बाउल में गुनगुना पानी लें. फिर उस में अमोनिया का पाउडर मिला कर कम से कम 2 मिनट के लिए उस में अपने गहनों को भिगों दें. इस के बाद गहनों को ब्रश से अच्छे से साफ करें. आप देखेंगे कि गहने साफ हो चुके हैं. अमोनिया से गहने साफ करते समय यह ध्यान जरूर रखें कि आप के गहनों पर कोई कीमती नग या कोई मोती न जड़ा हो.

  • हलदी से करें सफाई

आप अपने सोने के गहनों को हलदी से भी साफ कर सकते हैं. सोने के गहनों को हलदी से साफ करने के लिए सब से पहले एक कटोरी में एक चम्मच हलदी डालें. इस के बाद उस में थोड़ा सा कोई भी शैंपू डालें. फिर दोनों को मिला कर एक पेस्ट तैयार करें. उस के बाद जिन गहनों को साफ करना है उन पर थोड़ा सा हलदी वाला पेस्ट लगा कर कौटन के कपड़े से हलके हाथों से रगड़ें. अब अपने आभूषण साफ पानी से धो लें. इस प्रयोग में भी आप अपने सफेद नग वाले गहनों को न धोएं.

  • डिश सोप से गहनों की सफाई

लिक्विड डिश डिटर्जेंट की कुछ बूंदें हलके गुनगुने पानी से भरी एक कटोरी में डाल कर अच्छे से मिलाएं. सोने के गहनों को करीब 15 मिनट तक इस मिश्रण में भिगो कर छोड़ें जब तक यह पानी में भीगता है, गरम डिटर्जेंट का पानी गहनों की दरारों में घुस कर वहां जमी गंदगी को ढीला कर देगा.

गहनों को फिर नर्म दांतों वाले टूथब्रश से हलके हाथों से धोएं. टूथब्रश जितने नर्म दांतों का होगा, उतना बेहतर है. कड़े दांतों वाले ब्रश से गहनों की सतह पर खरोचें आ सकती हैं. अब बहते पानी में प्रत्येक गहने को अच्छे तरीके से धोएं. इस से ब्रश के रगड़ने से जितना भी ढीला पड़ा मैल शेष है, वह निकल जाएगा. अब इन्हें नर्म कपड़े से पोंछ कर सुखाएं.

  • बेकिंग सोडा से मिनटों में चमकाएं सोने के गहने

बेकिंग सोडा आमतौर पर कुकिंग में इस्तेमाल होता है हालांकि आप इस से अपने सोने के गहनों को भी साफ कर सकते हैं. इस के लिए आप को केवल 2 चम्मच सोडा को हलके गरम पानी में घोल कर पेस्ट बनाना है. अब इस में अपने गहनों को आधे घंटे के लिए डुबो कर छोड़ दें. फिर इसे स्पंज से आराम से रगड़ कर साफ कर लें.

  • नीबू से क्लीन करें गोल्ड ज्वैलरी

नीबू में नैचुरल रूप से क्लीनिंग एजेंट मौजूद होते हैं. ऐसे में आप इस का इस्तेमाल सोने के आभूषण को साफ करने के लिए भी कर सकते हैं. इस के लिए एक कटोरी गरम पानी में आधा नीबू निचोड़ लें. अब इस में गहनों को 20-30 मिनट के लिए रख कर छोड़ दें. फिर इसे ब्रश से आराम से साफ कर के साफ पानी से धो लें.

  • बियर से सफाई

आप सोने के गहनों को बियर से भी साफ कर सकते हैं. बियर से गहनों की सफाई के लिए कौटन के कपड़े पर थोड़ी सी बियर डाल लें. उस के बाद गहनों को बियर लगे कपड़े से हलके हाथों से रगड़ें. ऐसा तब तक करें जब तक गहने की चमक वापस न आ जाए. लेकिन ध्यान रखें, यदि सोने के

गहने पर स्टोन या हीरे जड़े हैं तो आप उन गहनों को बियर से साफ नहीं कर सकते.

कुछ जरूरी सावधानियां

सोना एक मुलायम मैटल है जिस पर स्क्रैच लगने की आशंका अधिक होती है. खासतौर पर सोने की अंगूठी, ब्रेसलेट या चूडि़यां पहनते वक्त सजग रहना जरूरी है. ऐसे में घर की साफसफाई या फिर बच्चों के साथ खेलने आदि के दौरान बेहतर होगा कि सोने के गहने न पहनें.

  • क्लोरीन से बचाएं ज्वैलरी

सोने के गहनों पर कई ऐसे रसायन हैं जो सूट नहीं करते. क्लोरीन भी ऐसा ही एक रसायन है जिस के संपर्क में सोना कमजोर हो जाता है. अगर अधिक समय तक सोने के गहनों का संपर्क क्लोरीन से होगा तो वे जल्दी टूटेंगे.

  • ज्वैलरी पहन कर स्विमिंग करने या नहाने से बचें

स्विमिंग पूल में क्लोरीन का स्तर उच्च होता है ताकि उसे कीटाणुओं से मुक्त रखा जा सके. लेकिन यही क्लोरीन मैटल को खराब करता है और उस के रंग को भी नुकसान पहुंचाता है. यहां तक कि अगर ज्वैलरी में पत्थर लगे हैं, तो यह उन को भी नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए स्विमिंग करने से पहले ज्वैलरी जरूर उतार दें. अगर आप गोल्ड ज्वैलरी को पहन कर नहाएंगी तो भी उस का रंग समय के साथ फीका पड़ता जाएगा.

क्लोरीन के अलावा एसिड, क्लीनर आदि के नियमित संपर्क में आने से भी सोने के गहने कमजोर हो जाते हैं. इन का उपयोग करते वक्त हाथों में रबड़ के दस्ताने पहनने से अंगूठी या ब्रेसलेट को बचाया जा सकता है.

जब लंबे समय के लिए स्टोर करने हों गहने

  • सोने के गहनों को अगर सही तरीके से स्टोर करें तो ये सालोंसाल चलते हैं. इन्हें हमेशा मैटल, मोती या स्टोन आदि के गहनों से अलग रखें.
  • इन्हें किसी मुलायम कपड़े या बटरपेपर में रैप कर के भी रख सकते हैं जिस से ये कम से कम हवा के संपर्क में आएंगे और उन की उम्र बढ़ेगी.
  • कभी भी अपने सोने के गहनों को किसी अन्य धातु के साथ मिला कर न रखें. चांदी, तांबा, पीतल जैसे सभी धातुओं को अलगअलग बौक्स में रखें.

बदलबदल कर पहनें

आप जिन ज्वैलरी को रोजाना पहनती हैं, वे वक्त के साथ पुरानी लगने लगती हैं. उन में धूल, मिट्टी, पसीना, बैक्टीरिया और स्किन प्रोडक्ट्स का प्रभाव पड़ता है. इस के अलावा सूरज की किरणों का भी ज्वैलरी पर बुरा असर पड़ता है. अगर आप को ज्वैलरी को साफ और नया जैसा रखना है तो उसे हर हफ्ते साफ करें और बदलबदल कर पहनें.

ज्वैलरी पहनने से पहले लगाएं कौस्मेटिक्स

त्वचा पर क्रीम, मेकअप या परफ्यूम लगाना हो तो ज्वैलरी सब से आखिर में पहनें क्योंकि इन प्रोडक्ट्स में मौजूद कैमिकल्स आप की सोने की ज्वैलरी को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसलिए इस बात का हमेशा ध्यान रखें ताकि आप की ज्वैलरी खराब न हो.

सही तरीके से रखें

कई लोग ज्वैलरी के लिए खास बौक्स डिजाइन करवाते हैं. ऐसा करना अच्छा है क्योंकि लौकर के मैटल से रिएक्ट कर के ज्वैलरी की शाइन और खूबसूरती कम हो सकती है. साथ ही, हवा में मौजूद नमी भी ज्वैलरी की खूबसूरती को फीका कर देती है. हर ज्वैलरी को अलग बौक्स में रखना बेहतर होता है.

ज्वैलरी के मामले में बरती जाने वाली सावधानियां

अवामा के फाउंडर अभिषेक कहते हैं कि ज्वैलरी के मामले में कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी हैं.

अलगअलग ज्वैलरी अलगअलग डब्बों में रखें. गोल्ड ज्वैलरी रखने के लिए सब से बेहतर औप्शन हैं कपड़ों के बौक्स. इन को वैलवेट बौक्स में कभी भी न रखें क्योंकि ऐसा करने से गहने जल्दी काले पड़ सकते हैं. कई ज्वैलर्स प्लास्टिक के बैग के अंदर कपड़े के बौक्स देते हैं. इन में ज्वैलरी सुरक्षित रहती है.

अगर गोल्ड ज्वैलरी की चमक थोड़ी फीकी पड़ गई है या वह गंदा हो गया है तो आप उसे गरम पानी में डालें. इस में थोड़ा लिक्विड सोप भी डालें और फिर साफ करें. इस से जो भी डस्ट है वह निकल जाती है और चमक भी वापस आ जाती है. अब इसे साफ कपड़े से पोंछ कर हेयर ड्रायर से सुखा लें. अगर थोड़ा पानी या नमी रह गई होगी तो वह भी सूख जाएगा. मगर ध्यान रखें कि गरम पानी में आप गोल्ड पर डायमंड लगे हुए गहने ही डाल सकते हैं. मगर यदि गहनों में कीमती स्टोन लगें हों तो ऐसा कतई ऐसा न करें. वरना वह पानी से लाल हो जाएगा.

इस बात का भी खयाल रखें कि आप कहीं जाने के लिए तैयार हो रही हैं तो गहने पहनने का काम सब से अंत में और आराम से करें. चलतेफिरते या बातें करते गहने न पहनें. ये लाखों के हैं जो टूट सकते हैं. ये मेकअप आदि के कैमिकल्स से खराब हो सकते हैं. इसलिए मेकअप के बाद ही ज्वैलरी पहनें.

रिलायंस ज्वैल्स के सुनील नायक द्वारा कुछ सुझाव दिए गए हैं जिन्हें रोजाना अमल करने से आप के कीमती आभूषणों की चमक सालोंसाल बरकरार रहेगी :

सर्दी के मौसम में पर्यावरण में नमी रहने के कारण आप के गहनों की चमक में कमी आ सकती है. ऐसे में सोने के आभूषणों को धूलमिट्टी या तापमान से बचाना आवश्यक है.

  • सोने के गहनों को रोजमर्रा में पहनने से उन पर आसानी से निशान पड़ सकते हैं. यह महत्त्वपूर्ण है कि आप घर की सफाई या ऐसे कोई भी काम करते समय अपने गहनों को उतार कर किसी सुरक्षित जगह पर रख दें. सफाई में इस्तेमाल होने वाले उत्पादों में हानिकारक रसायन होने के कारण आप के गहनों को नुकसान पहुंचता है.
  • नहाते वक्त अपने गहनों को न पहनें. पानी और साबुन रोज लगाने से गहनों की चमक में कमी आ जाती है.
  • रोजाना इस्तेमाल होने वाले परफ्यूम, मौइस्चराइजर और बदन पर लगने वाले कैमिकल्स से अपने गहनों को दूर रखें. तैयार होने के आखिर में ही गहनों को पहनें.
  • इस बात पर ध्यान दें कि रोजाना पहनने वाले सोने के गहनों को हर 2 महीने में एक बार जरूर साफ कर लें.
  • गुनगुने पानी में अपने गहनों को 3 से 5 घंटे भीगने के लिए रख दें.
  • पानी में रहने से गहनों पर लगी गंदगी को साफ करना आसान हो जाता है.
  • गहनों को साफ करने के बाद उन्हें मुलायम कपड़े से पोंछें और कौटन या दूसरे मुलायम कपड़े में बांध कर रख दें.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...