Karan Johar Statement : फिल्म निर्माता ”करण जौहर” हर एक मुद्दे पर बेबाकी से अपनी बात रखते हैं. इसी वजह से कई बार वह लोगों के निशाने पर भी आ जाते है. हालांकि इस बार उन्होंने अपना दर्द खुलकर बयां किया है.

दरअसल इस समय करण जौहर अपनी आगामी फिल्म ‘किल’ (Kill) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. बीते दिनों इस फिल्म का प्रीमियर, टोरंटो में किया गया था, जिसके बाद करण ने मीडिया से बात भी की. इस दौरान उन्होंने अपने दिल का दर्द बयां किया है.

करण- मैं थक चुका हूं

मीडिया ने जब करण जौहर (Karan Johar ) से सवाल किया कि, ‘आपने ऑस्कर विनर गुनीत मोंगा के साथ मिलकर यह सीरियस फिल्म बनाने का विचार कैसे सोचा.’ तब इस पर उन्होंने जवाब दिया, ”ऐसा नहीं है कि मैं केवल और केवल पारिवारिक फिल्में ही बनाता हूं. यह बहुत ही गलत धारणा है और मैं लोगों की इस धारणा को तोड़ना चाहता था. मुझे बहुत ज्यादा अजीब लगता है जब कोई मुझसे पूछता है कि आप बस एक ही थीम पर फिल्में बनाते हैं. तो मैं इस पर कहना चाहता हूं. ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. हालांकि कुछ लोग मुझे कई बातों को लेकर ट्रोल भी करते हैं. लेकिन ट्रोलिंग से अब मैं थक चुका हूं.”

इसी के आगे निर्माता (Karan Johar Statement) ने कहा, ‘जब सुबह उठकर मैं सोशल मीडिया खोलता हूं तो कुछ लोग मेरे खिलाफ कई बातें लिखते है. जो मुझे परेशान कर देती हैं. मैं अक्सर सोचता हूं कि आखिर मैंने लोगों का ऐसा क्या बिगाड़ा है.’

अपना नाम क्यों बदलना चाहते हैं करण जौहर ?

इसके अलावा करण जौहर (Karan Johar Statement) ने ये भी कहा कि ‘वो लोगों की इस गलत धारणा से बर्बाद हो चुके हैं. इसलिए अगर मेरा नाम करण जौहर के बजाए करण कश्यप होता तो शायद ठीक रहता. फिर शायद लोग समझ पाते की मैं सभी लोगों के साथ काम कर सकता हूं और करना भी चाहता हूं.’ आपको बता दें कि अनुराग कश्यप भी फिल्मेकर है. जो ज्यादातर सीरियस और डार्क फिल्में बनाते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...