पर्यटन के लिए आप जिन जगहों का चयन करते हैं, उन से आप की पर्सनैलिटी का अंदाजा लगाना संभव है. हर व्यक्ति अपनी पर्सनैलिटी के आधार पर ही टूरिस्ट डैस्टिनेशन का चयन करता है. आखिर क्यों कुछ लोग छुट्टियों में पहाड़ों की ओर रुख करते हैं तो कई मैदानी इलाकों के शहरों के ऐतिहासिक स्थल पसंद करते हैं. कुछ लोगों को नदी, समंदर और ?ालें अपनी ओर खींचती हैं तो कुछ लोग जंगली इलाकों में सफारी और रोमांच का अनुभव करते हैं.

कोविड से पहले 2 लाख पर्यटकों से बातचीत करने और उन की आदतों व चयन प्रक्रिया पर 3 दशकों तक अध्ययन करने के बाद पाया गया कि अलगअलग पर्सनैलिटी वाले लोगों के मनोरंजन और रोमांच की जरूरतें भी अलग होती हैं.

पसंदीदा स्थान : पहाड़

व्यक्तित्व : अंतर्मुखी, शांत और कम बोलने वाले. पहाड़ों की यात्रा पसंद करने वाले रोमांचकारी अनुभवों के शौकीन होते हैं. इन्हें पहाड़ों के चौतरफा बिखरी हरियाली और ऊपर फैला नीला आसमान खूब लुभाता है. ये क्रिएटिव होते हैं. हवाएं, बादल और बर्फ इन्हें आकर्षित करती है. लेकिन ये शांत रहना पसंद करते हैं और आमतौर पर अंतर्मुखी होते हैं. इन्हें अस्मिट्रिकल पहाडि़यां, छोटेबड़े पेड़, ?ाडि़यां, जंगली फूल, ?ारने जो टेढ़ेमेढ़े बहते हैं, भाते हैं.

पसंदीदा स्थान : सी बीच

व्यक्तित्व : कुदरती उजाला पसंद करने वाले. समुद्र के किनारे दूरदूर तक बिखरी सुनहरी रेत, सूरज की धूप से चमकते बालू के कण और नीली आभा लिए समुद्र की लहरें इन लोगों को खूब लुभाती हैं. घर से दूर जा कर लहरों का शोर सुनना और अजनबी लोगों के साथ बैठना इन्हें खूब भाता है. इन्हें तेज रोशनी और खुली जगहें पसंद आती हैं. ये घंटों लहरों को देख सकते हैं और हर रोज सनराइज या सनसैट इन्हें लुभाता है.

पसंदीदा स्थान : क्रूज

व्यक्तित्व : खुल कर बोलने वाले और बहुर्मुखी. इन्हें जमीन से दूर सागर की लहरों पर सवार शिप क्रूज में बैठ कर दुनिया की सैर करने का शौक होता है. ये अधिक बोलना पसंद करते हैं और बहुर्मुखी होते हैं. ये लोग खतरों से डरते नहीं और जिंदगी में जोखिम उठाना पसंद करते हैं. नएनए प्रयोग करना और नई चीजों को आजमाना इन के व्यक्तित्व का प्रमुख गुण होता है. ये लोगों के बीच में रहना पसंद करते हैं और इधरउधर की सुनतेसुनाते हैं.

पसंदीदा स्थान : मैदानी इलाके

व्यक्तित्व : सेफजोन में रहने वाले और शांत स्वभावी. मैदानी इलाकों और ऐतिहासिक स्थलों को अपने पर्यटन स्थल के रूप में चुनने वाले अकसर शांत स्वभाव के होते हैं. इन्हें जोखिम वाले काम पसंद नहीं होते. ये इतिहास में विश्वास रखते हैं और नएनए प्रयोग करने से कतराते हैं.

पसंदीदा स्थान : स्मारक और शिल्पकला के नमूने

व्यक्तित्व : कलाप्रेमी और बुद्धिजीवी. ये पर्यटक स्मारकों और शिल्पकला के ठिकानों पर भ्रमण करना पसंद करते हैं. ये कलाप्रेमी और बुद्धिजीवी होते हैं. इन्हें कलात्मक भवन, शिल्पकला के नमूने और कला की बारीकियां देखना, सीखना और उन्हें सराहना अच्छा लगता है. इन के मन में परंपराओं के प्रति आदर होता है, इतिहास के प्रति जिज्ञासा होती है और कुछ नया सीखने की ललक भी होती है.

पसंदीदा स्थान : आरोग्य स्थल

व्यक्तित्व : सेहत के प्रति जागरूक. कई लोग छुट्टी मिलने पर या तो किसी ऐसे शहर या कसबे का चयन करते हैं जहां जलवायु परिवर्तन का लाभ मिले और कुदरती सौंदर्य बिखरा हो या फिर ऐसी जगह का जहां जानेमाने उपचार केंद्र हों. इन्हें साइट सीइंग और कलाकेंद्रों के बजाय ताजा फल, सब्जियां, स्वच्छ आबोहवा और दिनचर्या में परिवर्तन करना ज्यादा पसंद आता है. इन दिनों हैल्थ टूरिज्म की प्रवृत्ति बढ़ी है.

पसंदीदा स्थान : समाज सेवा के स्थान

व्यक्तित्व : दयालु और परोपकारी स्वभाव. कुछ लोग जब भी कहीं किसी प्राकृतिक आपदा, बड़ी दुर्घटना या महामारी जैसी आपत्तियों के बारे में सुनते हैं तो ?ाट अपना क्रैडिट कार्ड और बैग पैक कर के वहां के लिए रवाना हो जाते हैं और वहां हर जरूरतमंद को अपनी मदद देने की कोशिश करते हैं. ये वौलंटियर के रूप में काम करते हैं, रक्तदान करते हैं और आर्थिक मदद भी देते हैं. इन्हें समाज के लिए कुछ करने में अच्छा महसूस होता है. ये अनाथालय वगैरह में भी अपनी सेवाएं देना पसंद करते हैं.

पसंदीदा स्थानों, तीर्थस्थल, कमजोर, अंधविश्वासी, भाग्यवादी और चमत्कारों में विश्वास रखने वाले ये लोग हर तरह के तीर्थस्थल पर जाने को तैयार रहते हैं. उस के लिए ये रास्ते में पड़ने वाली समस्याओं की चिंता नहीं करते. ये ‘भगवान भला करेगा’ में विश्वास करते हैं. किसी मंदिर, मठ, चर्च को देखने को और वहां बैठ कर पूजा करना और भरपूर दान देना इन्हें बचपन से सिखा दिया जाता है. ये बेहद डरपोक किस्म के होते हैं पर साथ ही जुगाड़ू भी. नियमों में विश्वास नहीं रखते और पूजास्थल पर होने वाली हर दुर्व्यवस्था को भक्तिभाव से स्वीकार करते हैं. ये संख्या में बहुत हैं और जैसेजैसे धर्मप्रचार बढ़ रहा है, इन की गिनती भी बढ़ रही है.

कुछ पर्यटक ऐसे भी

हर पल का रखते हैं हिसाब : ये पर्यटक कहीं भी जाते हैं और अपनी डायरी या नोटबुक में पलपल का अनुभव संजोते हैं और साथ ही, डिजीकैम से वीडियो या फोटोग्राफी भी करते हैं. इतना ही नहीं, ये लोग फेसबुक और व्हाट्सऐप के माध्यम से अपने दोस्तों को भी अपनी यात्रा का ब्योरा देते रहते हैं.

ये जिंदादिल और शौकीन स्वभाव के होते हैं और यात्रा का एकएक पल पूरी तबीयत के साथ जीते हैं. ये किसी म्यूजियम या स्मारक में जाते हैं तो वहां के इतिहास को जानने की कोशिश भी करते हैं और फिर अपने यात्रा संस्मरण, अखबारों, पत्रिकाओं या सोशल मीडिया के माध्यम से सब के साथ बांटना चाहते हैं.

एकला चलो रे : ये पर्यटक कहीं भी मित्रों, रिश्तेदारों या परिवारों के साथ जाने के बजाय अकेले ही जाना पसंद करते हैं. ये आत्मविश्वासी होते हैं और स्वतंत्र विचारक होते हैं. इन्हें अनुभव करना पसंद होता है और सोचासम?ा जोखिम उठाना भी. ये अकसर बातूनी होते हैं और किसी भी दूसरे व्यक्ति से आसानी से घुलमिल जाते हैं. ये दोस्ताना स्वभाव के होते हैं. यात्रा करने का इन का मूल उद्देश्य खुद को अनजान परिस्थितियों में ढालना और किसी दूसरे के निर्णयों से दूर रहना होता है.

खतरों के खिलाड़ी : कुछ लोगों को सीधेसीधे घूमफिर कर लौट आने में मजा नहीं आता. ये लोग जिंदगी में कुछ रोमांचक और स्पाइसी चाहते हैं. ऐसे लोगों को कुछ इस तरह के पर्यटन स्थल भाते हैं जहां जरा मशक्कत करनी पड़े, भागदौड़ हो, उछलकूद हो या खतरों से दोदो हाथ करने का अवसर मिले.

ऐसे लोग उन पर्यटन स्थलों को चुनते हैं जहां वे बंजी जंपिंग का आनंद ले सकें. जहां सब से गरम स्थान या सब से ठंडा स्थान हो, जहां बर्फ जैसे ठंडे पानी में तैराकी का मौका मिले, ड्राइविंग का लुत्फ मिले या फिर घना जंगल हो. वहीं कुछ लोग पर्वतारोहण के लिए ही घर से निकलते हैं. ये खतरों के खिलाड़ी कहलाते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...