Humayun Saeed : सीमा हैदर और सचिन मीना की प्रेम कहानी इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं. इनकी दोस्ती, प्यार और शादी के ऊपर खूब हंगामा हो रहा है. दरअसल सीमा हैदर (Seema Haider) पाकिस्तानी है और वो अवैध तरीके से भारत आई, जिसको लेकर कई लोग उनका विरोध कर रहे हैं, तो वहीं कई उनके सपोर्ट में भी है. हालांकि अब उनके सपोर्ट में पाकिस्तानी एक्टर हुमायूं सईद भी आ गए हैं. आइए जानते हैं हुमायूं ने सीमा का बचाव करते हुए क्या कहा.

हुमायूं ने हंगामे को बताया बकवास

मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में हुमायूं सईद (Humayun Saeed) ने कहा, ‘‘भारत में मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं जिन्हें पहले प्यार हुआ और फिर उन्होंने शादी की यानी उनकी पत्नी पाकिस्तानी हैं.’’ इसके अलावा उन्होंने कहा कि, ‘‘पाकिस्तान में भी ऐसी कई ख्वातिन यानी महिलाएं हैं जिनके पति इंडियन हैं. वहीं कई सारे लोग हैं जिनके भारत में रिश्तेदार हैं. ये सब होता रहता है.’’

आगे हुमायूं (Humayun Saeed) ने ये भी बताया कि, ‘वो कराची में पैदा हुए है लेकिन उनके पिता का भारत से खास रिश्ता है और उनके पिता इंदौर में पैदा हुए.’ साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, ‘सोशल मीडिया का दौर है, किसी भी खबर को कोई भी व कैसे भी रंग दिया जा सकता है. किसी ने कुछ गलत बात कर दी तो वह बात उछल जाती है और जो गलत बात होती है वो ज्यादा दूर तक जाती है लेकिन जो पॉजिटिव बात होती है वो दब जाती है. मैं यही कहूंगा कि यह सब बकवास है.’

पाकिस्तान में एक्टर्स के बैन पर क्या कहा हुमायूं ने?

इसके अलावा हुमायूं ने भारत पाकिस्तान में एक्टर्स के बैन पर भी खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि, ‘‘दोनों देशो के आर्टिस्ट तो मिलकर काम करना चाहते हैं लेकिन राजनीति के कारण ऐसे हालात बन जाते हैं. इसलिए भले ही अगर वह साथ में काम ना कर पाएं लेकिन लोगों का एक दूसरे से मिलना जुलना बंद नहीं करना चाहिए.’’

आगे एक्टर (Humayun Saeed) ने कहा,’ अगर पाकिस्तान में इवेंट हो रहा हो तो सलमान खान, शाहरुख खान और अक्षय कुमार आएं मिले. उन्हें इज्जत मिले और अगर मैं वहा जाउं तो मुझे इज्जत मिले. इसके बावजूद भी अगर साथ में काम करना पॉसिबल नहीं है तो कोई बात नहीं. लेकिन किसी को भी एक दूसरे से मिलने से नहीं रोकना चाहिए. यह ज्यादा जरुरी है कि हम एक दूसरे के काम की तारीफ कर सकें.’

इस सीरिल में काम कर रहे हैं हुमायूं

आपको बता दें कि इन दिनों हुमायूं सईद (Humayun Saeed) अपने सीरियल ‘मेरे पास तुम हो’ को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं. इस शो में वह दानिश अख्तर का किरदार निभा रहे हैं, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा हैं और अब 2 अगस्त से ये सीरियल भारत में जिंदगी चैनल पर भी टेलिकास्ट हो जाएगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...