Rajat Bedi : हिंदी सिनेमा के जाने माने अभिनेता रजत बेदी को किसी पहचान की जरूरत नहीं है. बेशक अभी उन्होंने फिल्मों से दूरी बना रखी है लेकिन आए दिन वह स्पॉट होते ही रहते हैं. फिल्म ‘कोई मिल गया’ में राज सक्सेना का किरदार निभाने के बाद रजत को काफी प्रसिद्धि मिली थी क्योंकि ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी. हालांकि इसकी वजह से वह डिप्रेशन में भी चले गए थे.

दरअसल हाल ही में एक्टर (Rajat Bedi) ने खुद खुलासा किया है कि वह ‘कोई मिल गया’ के बाद डिप्रेशन में चले गए थे. इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि आखिर क्यों उन्होंने इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला लिया था ?

एक्टर ने एक्टिंग से क्यों लिया ब्रेक?

मुकेश खन्ना को दिए एक इंटरव्यू में रजत बेदी (Rajat Bedi) ने बताया कि ‘कोई मिल गया’ फिल्म में ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा के साथ उनके कई सीन्स काटे गए थे, जिससे वह बहुत निराश थे. उन्होंने कहा, ”भले ही राकेश रोशन के डायरेक्शन में बनी ‘कोई मिल गया’ सुपरहिट रही, लेकिन वो फिल्म के आखिरी सीन्स के कट जाने से काफी निराश थे.” इसी वजह से उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लेने का सोचा और अपनी नई जिंदगी की शुराआत की. इसके लिए वह कनाडा चले गए.

प्रमोशन से रखा गया था दूर

इसके अलावा उन्होंने (Rajat Bedi) बताया कि, जब ‘कोई मिल गया’ की टीम प्रमोशन के लिए अलग-अलग पर जगह जा रही थी तो तब भी उन्हें इसका हिस्सा नहीं बनाया गया था. रजत ने खुलासा करते हुए कहा, ‘मेरी सबसे बड़ी निराशा की वजह ये थी कि जब फिल्म रिलीज हुई तो उन्होंने मुझे इसके प्रमोशन से पूरी तरह से अलग कर दिया था।’ इसके आगे उन्होंने कहा, ‘एक अभिनेता के रूप में हमारी भी कुछ अपेक्षाएं होती हैं.’

इन फिल्मों में निभाया अहम किरदार

बता दें कि, ‘कोई मिल गया’ फिल्म के अलावा रजत बेदी ने कुछ और फिल्मों में भी काम किया है. उन्होंने इंटरनेशनल खिलाड़ी, गोल गप्पे, द ट्रेन और हेरा फेरी जैसी सुपरहिट फिल्मों में अहम किरदार निभाया है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...