यह फिल्म बनाई ही क्यों गई, सब से पहले इसी पर सवाल होने चाहिए. धर्म के नाम पर पैसाउगाई पहले मंदिरों तक सीमित था, आजकल टीवी चैनलों, टीवी धारावाहिकों से ले कर सिनेमा में भी खूब होने लगा है.

न‘आदिपुरुष’ रामायण के राजकुमार राम लक्षमण सीता की कथा है न कोई मनोरंजन देने वाली. ओम के आदिपुरुष में सीता, राम और लक्ष्मण की कहानी नहीं है. उस ने राघव, जानकी, शेष, बजरंग और लंकेश की कहानी को चुना है.

फिल्म की कहानी और पटकथा लिखने वालों ने खूब छूट ली है, जो वैसे फिल्मकारों का हक़ पर पर जो लिखा है वह दर्शक देखना नहीं चाहते हैं क्योंकि वे तो भगवान राम का गुणगान देखना चाहते हैं.

दशकों से रामकथा को मंच पर टीवी धारावाहिकों और फिल्मों में आम जनता को बारबार दिखाया गया है. रामचरितमानस में रामकथा के माध्यम से ब्राह्मण श्रेष्टता के कसीदे गढ़े गए हैं. इस फिल्म में निर्देशक राम की पूरी कहानी नहीं रावण द्वारा सीताहरण से ले कर रावण के मारे जाने तक की कहानी कही है, उस ने किरदारों को अपने नजरिए से पेश किया है, जो भक्ति भाव वालों को पसंद नहीं आएगी और जो रामकथा को एक राजा की कहानी मात्र मानते हैं वे भी संतुष्ट नहीं होंगे.

फिल्म शुरू होते ही ‘सिया रामसियाराम जयजय राम’का स्तुतिगान किया गया है. जो फिल्म की मूल मंशा के खिलाफ है. इस फिल्म में अगर रामनाम का प्रचार करवाने का प्रयास था तो दाल नहीं गली.

निर्देशक ने राम और उस के परम भक्त हनुमान को आज के माहौल का दिखा कर क्रिएटिविटी दिखाने की कोशिश की पर पूरी फिल्म भी ऐसी होनी चाहिए थी जिस में जय श्री राम जय श्री राम के नारों की जरूरत नहीं होती. सड़क छाप संवादों को लेना अपनेआप में गलत नहीं है क्योंकि फिल्म 2023 में बनी है पर जो आदर्श भाव लोगों के मन में बैठा है उस से यह मेल नहीं खाता.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...