कुछ ही दिनों पहले रणबीर कपूर की फिल्म जग्गा जासूस रिलीज हुई है. पिछले कुछ दिनों में अपनी फिल्म के प्रमोशन से लेकर अपने परिवार के एक और सदस्य आदर जैन के बॉलीवुड लॉन्च के मौकों पर रणबीर कई बार कई ईवेंट्स में नजर आए हैं और मीडिया से रुबरु होते रहे हैं.
यूं तो हर किसी को अपने परिवार में सबसे लगाव होता है, चाहे वे बौलीवुड के सितारे हों या कोई आम इंसान. लेकिन अभिनेता रणबीर कपूर को अपने दादा राज कपूर से खासा लगाव था और आज वे उन्हें बहुत मिस करते हैं. वे आए दिन उनकी यादें लोगों से सांझा करते रहते हैं.
यहां खास बात ये है कि अपने दादा, अभिनेता राज कपूर की एक 67 साल पुरानी अनमोल धरोहर को रणबीर ने हमेशा के लिए अपने पास सहेज कर रखा हुआ है.
पिछले दिनों ही मुंबई में हो रहे एक इवेंट के दौरान रणबीर कपूर ने बताया कि बहुत समय पहले उनके एक प्रशंसक ने उन्हें एक ऑटोग्राफ भेजा था, जो कि उनके दादा राज कपूर का है और इसे राज कपूर ने उसे साल 1950 में दिया था.
रणबीर कपूर ने कहा कि जब उनकी पहली फिल्म 'सावरिया' रिलीज हुई थी, तब हरियाणा के एक व्यक्ति ने मुझे एक चीज भेजी, जो मेरी अब तक कि सबसे अनमोल कीमती वस्तु बन गई है और यही मेरे जीवन का मंत्र भी बन गया है. रणबीर कहते हैं कि राज कपूर का ये ऑटोग्राफ अब उनसे कभी जुदा नहीं होगा.
आगे उन्होंने ये भी बताया कि इस ऑटोग्राफ के साथ एक बात और कही गई है, जिसे वे अपने जीवन को मंत्र समझते हैं कि "विनम्रता किसी भी कलाकार के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण गुण होता है’’
यहां तक तो सारी बातें अच्छी हैं, पर एक और इवेंट में पहुचें रणबीर कपूर ने फिर अपने पूर्वजों को एक अलग ही अंदाज में याद किया, पर रणबीर आपकी ये बात शायद बौलीवुड के कई और कलाकारों को नागंवारा हो सकती थी और आपको भी कुछ सितारों की नफरत का सामना करना पड़ सकता है.
खुद कपूर खानदान की चौथी पीढ़ी, रणबीर कपूर को लगता है कि बौलीवुड में वंशवाद सबसे ज्यादा है. आपके परिवार के कारण भले ही आपको फिल्म मिल जाए लेकिन बाकी सब तो आपकी प्रतिभा पर ही निर्भर करता है.
बौलीवुड में वंशवाद और भाई-भतीजावाद को लेकर खूब बहस होती रही है, जिसमें अक्सर वो स्टार जरूर निशाना बनते रहे हैं जो फिल्मी परिवार से आते हैं. अभी कुछ समय पहले ही अभिनेत्री कंगना रणौत इसी भाई-भतीजावाद पर अपने बयानों को लेकर काफी चर्चा में थी.
ये बात आपको बताने वाली नहीं है कि रणबीर कपूर अपने परिवार की चौथी पीढ़ी हैं, जो फिल्मों में हैं, फिर भी अब वे लोगों को बता रहे हैं कि सबसे ज्यादा वंशवाद बौलीवुड में है. रणबीर ये बात तो सबको पता है, इसमें बताने वाली कोई बात नहीं थी.
ये बात उन्होंने खास करके एक फेसबुक चैट के दौरान कही थी, जब वे अपनी रिलीज हो चुकी फिल्म जग्गा जासूस के प्रमोशन के सिलसिले में कटरीना कैफ के साथ बातचीत के लिए आये थे.
वैसे रणबीर ने वंशवाद की बात को लेकर अपना ही उदहारण दिया, लेकिन ये भी कहा कि इस इंडस्ट्री में आने के लिए उनके परदादा पृथ्वीराज कपूर ने खूब मेहनत की थी. आगे अपनी बातों में उन्होंने ये भी जोड़ दिया कि यहां तक आने के लिए उनके परदादा ने जमकर मेहनत की थी तो दादा जी को काम मिला और फिर इसलिए ही उनके पिता को. और अब इसी कारण उन्हें मिल भी रहा है.