आदित्य पंचोली बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से एक हैं. जिन्हें कॉन्ट्रोवर्सीज के लिए जाना जाता है. आदित्य बेटा सूरज और बेटी सना के पिता हैं. खास बात ये है कि आदित्य के दोनों बच्चे भी कॉन्ट्रोवर्सी में फंस चुके हैं. पहले बात करते हैं बेटी सना की, जिन्हें 2008 में एक रेव पार्टी में पकड़ा गया था. हालांकि लिस्ट में ये लोग अकेले नहीं हैं. ऐसी और भी हस्तियां हैं, जो इस कतार में शामिल हैं…
आदित्य पंचोली की बेटी सना : रेव पार्टी
रिपोर्ट के मुताबिक सना को मुबई क्लब बॉम्बे 72 डिग्री ईस्ट में चल रही पार्टी में पकड़ा गया था. एंटी नारकोटिक्स टीम ने यहां रेड डाली थी और उन्होंने ही आदित्य पंचोली की बेटी की पहचान की थी. बता दें कि लॉस एंजिलिस से पढ़ाई कर लौटीं सना अब गोवा में एक इटेलियन रेस्त्रां चलाती हैं. सना का सिलेक्शन टीवी शो 'शाका लाका बूम बूम' के लिए हुआ था. वे शूटिंग के लिए साउथ अफ्रीका रवाना हो गई थीं. लेकिन किसी वजह से उन्हें वापस लौटना पड़ा था.
आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली : अपनी गर्लफ्रेंड के मर्डर का आरोप
2015 में फिल्म 'हीरो' से बॉलीवुड डेब्यू कर चुके सूरज पंचोली पर अपनी ही गर्लफ्रेंड जिया खान के मर्डर का आरोप लगाया जा चुका है. निशब्द' और 'गजनी' जैसी फिल्मों की एक्ट्रेस रहीं जिया खान का शव 2 जून 2013 को उनके घर से बरामद हुआ था. घटनाइब चार महीने बाद कुछ फोटोज के चलते उनके बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली शक के घेरे में आ गए थे. हालांकि, अभी भी यह साफ नहीं हो पाया कि यह एक मर्डर था या सुसाइड. मामला कोर्ट में है.
शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर : रेव पार्टी
'शूटआउट एट वडाला' और 'अग्ली' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके सिद्धांत कपूर को साल 2008 में उसी रेव पार्टी से पकड़ा गया था, जिसमें आदित्य पंचोली की बेटी भी शामिल थी. बता दें कि सिद्धांत फिलहाल, अपकमिंग फिल्म 'हसीना पारकर' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें वे दाऊद इब्राहिम की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म में उनकी रियल बहन रील सिस्टर हसीना के रोल में हैं.
महेश भट्ट के बेटे राहुल भट्ट : आतंकी डेविड हेडली से दोस्ती
महेश भट्ट और किरण भट्ट के बेटे राहुल पर आतंकी डेविड हेडली से कनेक्शन का आरोप लगा था. जिसके कारण वे खास विवादों में रहे थे. 26 नवंबर 2008 से 29 नवंबर 2008 के बीच साउथ मुंबई में 8 आतंकी अटैक किए गए थे. इनमें छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, ओबेरॉय ट्रिडेंट, ताज पैलेस एंड टावर, लियोपोल्ड कैफ़े, कामा हॉस्पिटल, नरीमन हाउस, मेट्रो सिनेमा और सेंट जेवियर कॉलेज शामिल थे. हेडली ने 26/11 हमले से पहले ही राहुल को मेल कर साउथ मुंबई की ओर न जाने की सलाह दी थी. इसके बाद उनकी और हेडली की दोस्ती की बात सामने आई और पुलिस ने उन्हें कस्टडी में ले लिया था. हालांकि, बाद में राहुल को क्लीनचिट मिल गई.
विनोद खन्ना के बेटे साक्षी खन्ना : रेव पार्टी में पकड़े गए
कुछ सालों पहले विनोद खन्ना और उनकी दूसरी पत्नी कविता के बेटे साक्षी खन्ना को मुंबई के माउंट व्यू रिजॉर्ट में चल रही रेव पार्टी से गिरफ्तार किया गया था. इस पार्टी में साक्षी सहित करीब 300 युवाओं को एंटी नारकोटिक्स टीम ने पकड़ा था.