अनुपमा फेम एक्ट्रेस पारस कलनावत ने बीते दिनों अपना 26वां जन्मदिन मनाया है, उनके जन्मदिन पर फैंस से लेकर सितारों तक ने उन्हें ढ़ेंर सारी बधाइयां दी हैं, बता दें कि पारस कलनावत ने बीती रात बेहद धूमधाम से अपना जन्मदिन मनाया है.

इस खास मौके पर टीवी इंडस्टी के कई सारे सितारे भी शामिल हुए थें, पारस कलनावत के जन्मदिन पर उनके ऑनस्क्रीन पिता शुधांशु पांडे भी शामिल हुए थें, इनके बर्थ डे कि तस्वीर जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है,

पारस कलनावत ने अपने बर्थ डे पर ब्लैक कलर का आउटफिट पहना हुआ है, जिसमें उनका लुक देखने लायक हैं, बता दें कि पारस की इस लुक की तारीफ फैंस खूब कर रहे हैं. पारस तस्वीर में अपनी मम्मी के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं.

वह अपनी मां के साथ काफी ज्यादा खूबसूरत लग रहे हैं, ऑनस्क्रीन मां काव्या यानि मदालसा शर्मा भी पहुंची. दोनों का अंदाज पार्टी में देखने लायक रहा. पारस कलनावत की बर्थ डे पार्टी में अलाउद्दीन फेम सिद्धार्थ भी पहुंचे. पारस और सिद्धार्थ भी कई बार साथ में नजर आ चुके हैं.

पारस कलनावत की बर्थ डे पार्टी में अश्नूर कौर भी नजर आईं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...