स्मार्टफोन पर गेम खेलना तो सभी को पसंद होता है. आप में से कई लोग ऐसे होंगे जिन्हें क्रिक्रेट खेलना बेहद पसंद होगा. क्या आपने कभी अपने स्मार्टफोन पर क्रिकेट गेम्स खेलें हैं? अगर नहीं, तो कुछ ऐसे क्रिकेट गेम्स, जिन्हें आप खेले बिना नहीं रह पाएंगे. यह सभी गेम्स एंड्रॉयड के गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध हैं. इन्हें यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया गया है.

वर्ल्ड क्रिकेट चैम्पियनशिप (World Cricket Championship Lt:)

इस गेम में कई तरह के टूर्नामेंट्स हैं. आप जितने मैच जीतेंगे उतने ही कॉइन्स आपको दिए जाएंगे. इनमें कई फीचर्स को अनलॉक किया जा सकता है.

बीच क्रिकेट (Beach Cricket)

जैसा की नाम से ही जाहिर है कि यह एक Beach गेम है. इस गेम में समुद्र के किनारे क्रिकेट खेला जा सकेगा.

रील क्रिकेट 16 (Real Cricket 16)

यह गेम हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध है. यह गेम यूजर्स को काफी पंसद आ रहा है. क्रिकेट लवर्स को यह गेम काफी पसंद आएगा.

क्रिकेट टी20 फीवर 3डी (Cricket T20 Fever 3D)

इस गेम को वनडे, टी20 और पावरप्ले फॉर्मेंट में खेला जा सकता है. इसका इंटरफेस काफी आसान है तो आपको इसे खेलने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी.

वर्ल्ड क्रिकेट चैम्पियनशिप 2 (World Cricket Championship 2)

इस गेम में शानदार ग्राफिक्स दिए गए हैं. इसमें आप किसी भी प्लेयर का नाम बदल सकते हैं. यह गेम भी यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.

क्रिकेट अन्लिमिटेड 2017 (Cricket Unlimited 2017)

इसमें आईपीएल भी खेला जा सकता है. इस गेम में जिस दिन आईपीएल की जिन टीमों का मैच होगा, उस दिन आप भी उन्हीं टीमों के बीच मैच खेल सकते हैं.

बिग बश 2016 (Big Bash 2016)

यह ऑस्ट्रेलिया का ऑफिशियल ऐप है. यह गेम क्रिकेट लवर्स को खासा पसंद आ सकता है.

क्रिकेट वर्ल्डकप फीवर (Cricket WorldCup Fever)

इस गेम को वर्ल्डकप की तरह खेला जा सकता है. आप यहां अपनी मनपसंद टीम चुन सकते हैं.

स्टिक क्रिकेट सुपर लीग (Stick Cricket Super League)

यह गेम भी यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है. यहां आपके गेम खेलने के मुताबिक आपको रैंकिंग दी जाएगी.

गुली क्रिकेट गेम 2017 (Gully Cricket Game 2017)

यह गेम एक अलग ही अनुभव देता है. गली क्रिकेट की तरह इसमें भी कई रूल्स दिए गए हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...