नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा स्टारर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ इन दिनों लगातार सुर्खियों में छाया हुआ है. शो का ट्रैक दर्शकों को कॉफी पसंद आ रहा है. हालांकि कई यूजर्स लीप आने के बाद मेकर्स को ट्रोल भी कर रहे हैं तो कई यूजर्स सपोर्ट कर रहे हैं. सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Latest Episode) आपने देखा कि विराट सई की आवाज सुनकर चौंक जाता है। इसी बीच सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी में नया मोड़ आने वाला है. आइए बताते हैं, शो के नए एपिसोड के बारे में…
शो में आप देखेंगे कि विराट गांव में पहुंचकर सवि और विनायक के साथ खूब मस्ती करता है. इस दौरान अचानक बारिश होने लग जाती है. बारिश में सई-विराट की नजर एक-दूसरे पर पड़ती है. सई को जिंदा देखकर विराट घबरा जाता है.
View this post on Instagram
विराट बिना देर किए वहां से विनायक को लेकर चला जाएगा. विराट गुस्से में गाड़ी चलाएगा. इस दौरान विराट की गाड़ी का एक्सीडेंट होते होते बचेगा. विराट को यकीन ही नहीं होगा कि सई जिंदा है.
View this post on Instagram
रिपोर्ट के अनुसार गुलाब राव सई को मरवाने के लिए साजिश रचेगा. गुलाब राव सई का एक्सीडेंट करवा देगा. इस एक्सीडेंट में सई बुरी तरह घायल हो जाएगी. दूसरी तरफ विराट परिवार के लोगों को सई के जिंदा होने का सच बता देगा. ये बात जानकर चौहान परिवार के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि सई के आने के बाद पाखी-विराट के जीवन में क्या बदलाव आता है?
View this post on Instagram