टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी में लगातार बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो के मेंकर्स कहानी में कुछ न कुछ ट्विस्ट डालते रहते हैं, जिससे फैंस का इंटरेस्ट बना रहे. शो के बिते एपिसोड में आपने देखा कि सई-विराट एक-दूसरे को देखकर हैरान हो जाते हैं. विराट गुस्से में वहां से विनायक को लेकर निकल जाता है. वह सोचता है कि सई जिंदा होने के बावजूद भी वापस नहीं लौटी. तो वहीं दूसरी तरफ सई सोचती है कि इतने दिनों बाद मिलने का बाद भी विराट ने मुंह फेर लिया. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए जानते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में…
एक रिपोर्ट के मुताबिक सई विराट से विनायक को छीनने की कोशिश करेगी. दरअसल सई अभी तक यह मान रही थी कि एक्सीडेंट में वह अपना बेटा खो चुकी है. तो वहीं विराट को लग रहा था कि वह एक्सीडेंट में सई को खो चुका है.
View this post on Instagram
तो वहीं सई को पता लगेगा कि विनायक विराट का बेटा है तो वह उसे धोखेबाज समझेगी. तो दूसरी तरफ विराट भी सवि को सई की बेटी समझकर उसे धोखेबाज समझ रहा है.
View this post on Instagram
शो में आपने देखा कि विराट सई से विनायक का इलाज नहीं करवाता है. विनायक उससे पूछता है कि डॉक्टर आंटी को क्यों नहीं दिखाया तो विराट जवाब देता है कि वह सई से इलाज नहीं करवाएगा. विराट और सई की मुलाकात के बाद दोनों बच्चे भी कन्फ्यूज हो जाते हैं.
View this post on Instagram
बताया जा रहा है कि सई को ये पता चलेगा कि विराट ने किसी और से नहीं बल्कि पाखी से शादी की है. और विनायक उसका ही बेटा है तो वह अपने बच्चे को वापस लेने का फैसला लेगी.