भारतीय स्मार्टफोन बाजार में आज ज्यादातर एंड्रायड फोन्स की डिमांड है. मोबाइल कंपनियां एंड्रायड स्मार्टफोन्स को कम कीमत में शानदार फीचर्स के साथ उपलब्ध करा रही हैं. एंड्रायड स्मार्टफोन को और खास बनाता है उसका प्रोसेसर और जिसके कारण फोन की परफोर्मेंस अच्छी होती है. जिसमें हम हैवी गेम्स को भी आसानी के साथ खेल सकते हैं. इसके अलावा फोन का शानदार हार्डवेयर और डिस्प्ले गेम्स को और खास बनाता देता है.
आजकल एंड्रायड फोन और टेबलेट में खेले जाने वाले हजारों गेम्स गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. जिनकी यूजर्स के बीच में काफी डिमांड्स है. एंड्रायड फोन में 2D गेम्स की शुरुआत साल 2000 से हुई थी. वहीं, अब 2017 तक एंड्रायड फोन्स में VR गेम्स ने एंट्री ले ली है. कुछ ऐसे गेम्स जो इस समय काफी ट्रेंड में है.
गार्डियन्स ऑफ द गैलेक्सी (Guardians of the Galaxy:Episode 1)
Telltale Games का एक और रोमांचक गेम ‘गार्डियन्स ऑफ द गैलेक्सी’ है. इसे अलग-अलग एपिसोड में बनाया जा रहा है. यह गेम एक अलग तरह की कहानी पर आधारित है. इसे एंड्राइड यूजर्स के लिए हाल ही में उपलब्ध कराया गया है. इस गेम को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.
लुमिनो सिटी (Lumino City)
यह सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला गेम है जिसका यूजर्स को एंड्राइड स्मार्टफोन्स पर काफी दिनों से इंतजार था. यह गेम अभी तक iOS पर ही उपलब्ध था. लेकिन अब मई से इसे एंड्रायड फोन पर भी उपलब्ध करा दिया गया है. इस गेम में एक सुन्दर छोटा सा शहर है. जिसमें लुमी नाम की एक लड़की होती है जिसके दादाजी को किडनैप कर लिया जाता है और लुमी उन्हें खोजने में लगी होती है. इस गेम को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता हैं.
इनजस्टिस 2 (Injustice 2)
इनजस्टिस 2, जो लोकप्रिय गेम मोर्टल कॉम्बैट पर बना है, मई 2017 में अपने कंसोल और पीसी वर्जन के साथ रिलीज हुआ था. इसमें अलग-अलग रोल पर 28 कैरेक्टर शामिल है जो एक विलेन और हीरो पर आधारित कॉमिक सीरिज है. इस गेम को मई 2017 में डेस्कटॉप के लिए जारी किया है. इसमें शानदार ग्रफिक्स का प्रयोग किया गया है. जो आपको गेमिंग का अलग अनुभव देगा. इस गेम को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.
सुपर मारियो रन (Super Mario Run)
सुपर मारियो गेम की यूजर्स में काफी डिमांड है. कंपनी ने इस गेम को अभी तक iOS पर ही उपलब्ध कराया था. लेकिन अब इस गेम को अप्रैल 2017 से एंड्रायड फोन में उपलब्ध करा दिया गया है. इस गेम में मारियो नाम से एक कैरक्टर दिया गया है जो दौड़ता रहता है और खुद को मुश्किल से बचाता है. इस गेम को खेलने के लिए इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता हैं.
टॉम्ब रेडर (tomb Raider)
फिलहाल यह गेम सिर्फ NVIDIA शील्ड एंड्रायड टीवी यूजर्स के लिए उपलब्ध है. अगर यूजर के पास यह सुविधा उपलब्ध नही है तो वो इस गेम का मजा नहीं ले सकते.